दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दुनियाभर में 30 साल में मारे जा चुके हैं 1600 से अधिक पत्रकार, जानें 2 नवंबर का दिन क्यों है खास

पत्रकारों की सुरक्षा और उनके खिलाफ अपराध करने के बाद सजा से बच जाने का मामला लगातार गंभीर हो रहा है. इन मुद्दों पर दुनिया का ध्यान खींचने के लिए हर साल आज के दिन 'पत्रकारों के खिलाफ अपराधों के लिए दण्ड से मुक्ति समाप्त करने के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस' मनाया जाता है. पढ़ें पूरी खबर..International Day to End Impunity for Crimes against Journalists 2023, IDEICAJ 2023, Claude Verlon, Ghislaine Dupont, Crimes against Journalist In India.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 2, 2023, 12:11 AM IST

Updated : Nov 3, 2023, 12:46 PM IST

हैदराबाद :मानवाधिकार और लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने के साथ समाज के विकास के लिए स्वच्छ और सुंदर पत्रकारित आवश्यक है. बेहतर पत्रकारित के लिए जरूरी है पत्रकारों की सुरक्षा. भारत ही नहीं दुनिया भर में पत्रकारिता एक खतरनाक और घातक पेशा बन चुकी हैं. कई मीडिया कर्मी युद्ध, प्राकृतिक आपदा या अन्य खतरे वाले इलाके में रिपोर्टिंग के दौरान जान गंवाते हैं. वहीं रिपोर्ट छपने के बाद कई मीडिया कर्मियों की हत्या कर दी जाती है. हत्या के ज्यादातर मामलों में उन्हें न्याय नहीं मिल पाता है.

संयुक्त राष्ट्र के अनुसार दस में से नौ बार, एक पत्रकार की हत्या अनसुलझी होती है. पत्रकारों की हत्या अनसुलझी न रहे और अपराध करने वालों को हर हाल में सजा मिले. इसी को लेकर हर साल 2014 से 'पत्रकारों के खिलाफ अपराधों के लिए दण्ड से मुक्ति समाप्त करने के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस' के रूप में मनाया जाता है. इस साल इस दिवस का फोकस 'पत्रकारों के खिलाफ हिंसा, चुनाव की अखंडता और सार्वजनिक नेतृत्व की भूमिका' पर फोकस है.

2 नवंबर 2013 को माली में दो फ्रांसीसी पत्रकारों की हुई थी हत्या
संयुक्त राष्ट्र महासभा की ओर से पत्रकारों की सुरक्षा और दण्डमुक्ति के मुद्दे पर महासभा के संकल्प के आधार पर 2 नवंबर को 'पत्रकारों के खिलाफ अपराधों के लिए दण्ड से मुक्ति समाप्त करने के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस' के रूप में घोषित किया. 21 फरवरी 2014 को इस संबंध में संयुक्त राष्ट्र की ओर से अधिसूचना जारी किया गया था. प्रस्ताव में संयुक्त राष्ट्र के सदस्य राष्ट्रों से पत्रकारों के खिलाफ अपराध करने वाले सजा से नहीं बचें (दंडमुक्ति की वर्तमान संस्कृति), इसके लिए ठोस व्यवस्था करने की अपील की गई.

माली में 2 नवंबर 2013 को दो फ्रांसीसी पत्रकारों की हत्या की गई थी. इन्हीं के याद में 2 नवंबर के दिन को 'पत्रकारों के खिलाफ अपराधों के लिए दण्ड से मुक्ति समाप्त करने के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस' मनाया जाता है. बता दें फ्रांसीसी रेडियो स्टेशन आरएफआई के दो पत्रकार क्लाउड वेरलॉन और घिसलीन ड्यूपॉन्ट (Claude Verlon And Ghislaine Dupont) की अपहरण के बाद माली के उत्तरी शहर किदाल में हत्या कर दी गई थी.

  1. संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) की UNESCO Observatory of Killed Journalists के अनुसार 1993 से अब तक 1600 से अधिक पत्रकार मारे जा चुके हैं.
  2. यूनेस्को के अनुसार साल 2020-2021 में 117 पत्रकार मारे गए. लैटिन अमेरिका और कैरेबियन इलाके में 38 फीसदी हत्याएं हुईं. इसके बाद एशिया और प्रशांत क्षेत्र में 32 फीसदी हत्याएं हुईं.
  3. पत्रकारों के खिलाफ अपराध में सिर्फ 14 फीसदी केसों को ही न्यायिक रूप से सुलझाया हुआ माना जाता है.
  4. साल 2021 में मारे गये पत्रकारों में महिला पत्रकारों का प्रतिशत दोगुना हो गया, जो बीते साल 6 फीसदी से बढ़कर 11 फीसदी हो गया.
  5. वैश्विक संस्था Committee For Protect Journalist के अनुसार भारत में 1992 से लेकर 2023 तक 91 से ज्यादा मीडियाकर्मी मारे जा चुके हैं. इनमें से 59 मामलों में मौत के कारणों के कारण स्पष्ट हो पाये हैं. वहीं 29 मामलों में कारणों के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई. cpj.org मारे गये मीडिकर्मियों के बारे में विस्तार से कई जानकारी उपलब्ध है. इसमें मृत पत्रकारों के नाम, संस्थान, मौत की तिथि, मौत के कारणों के बारे में जानकारी उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें

Last Updated : Nov 3, 2023, 12:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details