नई दिल्ली:कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को दुनिया के नेताओं पर फिलिस्तीन में हजारों लोगों के 'नरसंहार' के वित्तपोषण का आरोप लगाया. उन्होंने मांग की कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को तत्काल संघर्ष विराम लागू करना चाहिए. उन्होंने इजरायल या किसी भी अन्य देश का नाम लिये बिना कहा कि फ्री वर्ल्ड के देशों ने स्थिति को भयावह बना दिया है. उन्होंने कहा कि लगभग 10,000 फिलिस्तीन नागरिकों का नरसंहार किया गया है.
कांग्रेस नेता एक्स पर एक पोस्ट कर अपने विचार साझा किया. उन्होंने कहा कि यह शब्दों से परे भयावह और शर्मनाक है. लगभग 10,000 नागरिक जिनमें से लगभग 5000 बच्चे हैं, नरसंहार के शिकार हुए हैं. इन हमलों में पूरे के पूरे परिवार खत्म हो गये. अस्पतालों और एंबुलेंस पर बमबारी की गई है. शरणार्थी शिविरों को निशाना बनाया गया है. फिर भी तथाकथित फ्री वर्ल्ड नेताओं ने फिलिस्तीन में नरसंहार का वित्त पोषण और समर्थन करना जारी रखा है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में यह कहा.