दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

फिलिस्तीन में लोगों की मौत के लिए प्रियंका ने विश्वनेताओं को लगायी फटकार

कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने फिलिस्तीन में तत्काल संघर्ष विराम की जरूरत पर जोर दिया. इसके साथ ही उन्होंने बिना नाम लिये दुनिया भर के नेताओं को इस युद्ध के लिये जिम्मेदार ठहराया. पढ़ें पूरी खबर... ISRAEL PALESTINE WAR UPDATES, israel news, hamas israel war, israel hamas conflict, gaza news, IDF israel, Eilat israel, joe biden news, humanitarian pause, gaza strip, antony blinken, israel hamas, hamas news

PRIYANKA PALESTINE
प्रियंका गांधी वाड्रा की फाइल फोटो.

By PTI

Published : Nov 5, 2023, 12:45 PM IST

नई दिल्ली:कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को दुनिया के नेताओं पर फिलिस्तीन में हजारों लोगों के 'नरसंहार' के वित्तपोषण का आरोप लगाया. उन्होंने मांग की कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को तत्काल संघर्ष विराम लागू करना चाहिए. उन्होंने इजरायल या किसी भी अन्य देश का नाम लिये बिना कहा कि फ्री वर्ल्ड के देशों ने स्थिति को भयावह बना दिया है. उन्होंने कहा कि लगभग 10,000 फिलिस्तीन नागरिकों का नरसंहार किया गया है.

कांग्रेस नेता एक्स पर एक पोस्ट कर अपने विचार साझा किया. उन्होंने कहा कि यह शब्दों से परे भयावह और शर्मनाक है. लगभग 10,000 नागरिक जिनमें से लगभग 5000 बच्चे हैं, नरसंहार के शिकार हुए हैं. इन हमलों में पूरे के पूरे परिवार खत्म हो गये. अस्पतालों और एंबुलेंस पर बमबारी की गई है. शरणार्थी शिविरों को निशाना बनाया गया है. फिर भी तथाकथित फ्री वर्ल्ड नेताओं ने फिलिस्तीन में नरसंहार का वित्त पोषण और समर्थन करना जारी रखा है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में यह कहा.

कांग्रेस नेता ने कहा कि इस समय सबसे छोटा कदम होगा संघर्ष विराम. जिसके लिए तुरंत अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को पहल करनी चाहिए. बता दें कि गाजा में स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि इजरायल के युद्धक विमानों ने रविवार तड़के गाजा पट्टी में एक शरणार्थी शिविर पर हमला किया. जिसमें कम से कम 33 लोग मारे गए. इस हमले में दर्जनों लोग घायल हो गये हैं.

ये भी पढ़ें

बता दें कि सात अक्टूबर को हमास की ओर से हमास ने दक्षिणी इजरायल पर चौतरफा हमला किया था. इस हमले में करीब 1400 इजरायली और विदेशी नागरिक मारे गये थे. जिसके बाद इजरायल ने हमास को खत्म करने की घोषणा की. इस घोषणा के साथ ही इजरायल की ओर से लगातार गाजा पट्टी में हवाई हमले किये. हमास ने अभी भी 240 लोगों को बंधक बना कर रखा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details