जयपुर :अंतर्राष्ट्रीय ब्रह्माकुमारी संस्थान की मुख्य प्रशासिका दादी ह्रदयमोहिनी का निधन हो गया है. बता दें उनका इलाज मुंबई के निजी अस्पताल में चल रहा था. वह लम्बे समय से बीमार थीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दादी हृदयमोहिनी के निधन पर ट्वीट कर लिखा कि समाज में शोषितों के उत्थान और अन्य सामाजिक योगदानों के लिए दादी हृदयमोहिनी को याद किया जाएगा.
छत्तीसगढ़ के सीएम का ट्वीट
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि दुःखद समाचार मिला है कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की मुख्य प्रशासिका दादी हृदयमोहिनी जी (जिन्हें सब गुलज़ार दादी कहते थे) ने आज शरीर का त्याग कर दिया है. महाशिवरात्रि के दिन ही वह कैलाशवासिनी हो गयी हैं. उन्हें कोटि-कोटि प्रणाम एवं विनम्र श्रद्धांजलि. ॐ शांति