दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा सुरक्षित : बीएसएफ आईजी - बीएसएफ महानिरीक्षक डीके बूरा

बीएसएफ आईजी (जम्मू फ्रंटियर) डीके बूरा ने कहा कि जम्मू में ड्रोन गतिविधियां घटी हैं और मानवरहति विमानों के जरिए गिराए जाने वाले ज्यादातर हथियारों व अन्य सामग्री को जब्त कर लिया गया है.

DK Boora IG BSF
बीएसएफ महानिरीक्षक डीके बूरा

By

Published : Nov 30, 2022, 3:25 PM IST

Updated : Nov 30, 2022, 4:41 PM IST

जम्मू:सीमा पार से घुसपैठ की कोशिशों के बावजूद जम्मू क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा सुरक्षित और वारदात मुक्त है. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिरीक्षक (जम्मू फ्रंटियर) डीके बूरा ने बुधवार को जम्मू में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जम्मू में ड्रोन गतिविधियां घटी हैं और मानवरहति विमानों के जरिए गिराए जाने वाले ज्यादातर हथियारों व अन्य सामग्री को जब्त कर लिया गया है.

बीएसएफ आईजी (जम्मू फ्रंटियर) डीके बूरा का बयान

बूरा ने कहा, 'सुरक्षा बलों पर जबरदस्त दबाव और सीमा पार से घुसपैठ की कोशिशों के बावजूद अंतरराष्ट्रीय सीमा वारदात मुक्त है. सीमा सुरक्षित है. हम उसे सुरक्षित बनाए रखने में सफल रहे हैं.' उन्होंने कहा, 'घुसपैठ की सभी कोशिशों को नाकाम कर दिया गया है. घुसपैठ की सात कोशिशें नाकाम की गईं और सभी घुसपैठियों और उनके निर्देशकों को मार गिराया गया.' बूरा ने बताया कि चार एके राइफल और सात पिस्तौल बरामद की गई हैं. (पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Nov 30, 2022, 4:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details