दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Brigadier BK Khanna on internal security : 'चीन और पाकिस्तान की तरह आंतरिक खतरा बड़ी चुनौती' - ब्रिगेडियार बीके खन्ना

सेवानिवृत्त ब्रिगेडियार बीके खन्ना ने कहा है कि चीन और पाकिस्तान के साथ ही भारत के लिए आंतरिक खतरा भी बड़ा खतरा है. इसके लिए हर कौम को साथ लेकर चलना होगा. पढ़िए पूरी खबर...

Brigadier BK Khanna
ब्रिगेडियार बीके खन्ना

By

Published : Jan 25, 2023, 6:11 PM IST

नई दिल्ली :देश को बाहर में सबसे बड़ा खतरा चीन और पाकिस्तान से तो है ही लेकिन आंतरिक खतरा भी है जो सबसे बड़ा है. इसके लिए हर कौम को साथ लेकर चलना होगा, उनको दरकिनार करेंगे तो आईएसआई का टॉरगेट बनेंगे या माध्यम बनेंगे. इसलिए सभी को बराबर का मौका देना चाहिए, चाहे वह किसी भी मजहब का हो. यह याद रखना चाहिए की भारत में भीतर के असंतुष्टों ने ही बाहर वालों को हमेशा मौके दिए. उक्त बातें सेवानिवृत्त ब्रिगेडियार बीके खन्ना ने कहीं. 1971 में पकिस्तान से लड़ाई में अहम रोल निभाने वाले 77 वर्षीय पूर्व सेना अधिकारी ने उस समय के हालात के बारे में बताया कि उस समय वह कैप्टन के रूप में शमशेर नगर मौलवी सिलहट और ढाका यूनिवर्सिटी के इलाकों में रही.

भारत में गणतंत्र दिवस की अहमियत पर ब्रिगेडियर खन्ना ने कहा कि इसलिए अहम है कि भारत और पाकिस्तान दोनों ने ब्रिटिश लीगेसी विरासत में पाई थी. हमारे साथ पाकिस्तान भी आज़ाद हुआ था, लेकिन आज देखिए पाकिस्तान में चार-पांच बार सेना तख्ता-पलट कर चुकी है, दूसरी ओर भारत में सेना ने डेमोक्रेटिक सिस्टम को हमेशा सपोर्ट किया है. हमारे यहां हमेशा लोकतंत्र और सबको साथ लेकर चलने की बात की गई. आप अपनी सरकारें बदल सकते हैं, राज्यों में भी और केंद्र में भी. ये लोकतंत्र सेना में भी है. कोई भी फैसला लेने से पहले राय-मशविरा डेमोक्रेसी के तहत होता है, फिर जो फैसला ले लिया, उसको लागू करने में ऑटोक्रेसी का इस्तेमाल होता है. लेकिन डेमोक्रेसी वहां भी है.

उन्होंने कहा कि आपको ताज्जुब होगा कि आज़ादी के बाद पाकिस्तान में फौज का दखल देख कर यहां भी कहा जाता था कि दिल्ली में या दिल्ली के आस-पास फौज नहीं रहनी चाहिए. लेकिन एक फौजी होने के नाते मैं जानता हूं कि सरकारें आएंगी-जाएंगी, लेकिन हिंदुस्तान में फौज हमेशा वहीं रहेगी, हमेशा अपना वही रोल निभाती रहेगी, जो एक लोकतांत्रिक देश में उसका होता है. ब्रिगेडियर खन्ना को चार साल पहले बांग्लादेश सरकार ने 'फ्रीडम फाइटर ऑफ बांग्लादेश' के सम्मान से नवाज़ा था. रिटायर होने के बाद भी देश सेवा से पीछे नहीं रहे, नेशनल डिसास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के फाउंडर मेम्बर भी रहे और कई आपदाओं से देश को बाहर निकाल कर लाने वाली योजनाओं के जनक भी रहे.

पाकिस्तान से बड़ा अजीब से रिश्ता रहा है ब्रिगेडियर खन्ना का. लाहौर के एक इलाके में उनका जन्म हुआ और 2 बरस की उम्र थी कि विभाजन हो गया. माता-पिता के साथ भारत आए और बड़े होकर वे सेना में अफसर हुए. 1971 की लड़ाई में पाकिस्तान के खिलाफ लड़े और फिर बांग्लादेश ने उन्हे अपनी आजादी का हीरो माना. बाद में रिटायरमेंट के बाद नब्बे के दशक में जब उन्हें एक प्रतिनिधिमंडल में पाकिस्तान जाने का मौका मिला, तो वे लाहौर स्थित अपना घर भी देखने गए.

बकौल ब्रिगेडियर खन्ना, 'अहाते तक पहुंचे तो वहां कोई पांच मंजिला बिल्डिंग तो मुझे नज़र नहीं आई, जैसा कि मेरे बड़े भाई ने मुझे बताया था. लोग भी बाहर निकल कर नहीं आ रहे थे. मेरे साथ जो पाकिस्तानी सेना के कैप्टन थे, मैने उनसे कहा कि वे किसी को बाहर बुलाएं. तो उन्होंने लोगों को आवाज़ दी. दो-एक लोग निकल कर आए तो कैप्टेन ने सख्ती से पूछा कि वे बाहर क्यों नहीं आ रहे थे. तो उन लोगों ने कहा कि हमें किसी ने बताया था कि इंडियन आर्मी के एक ब्रिगेडियर साहब आ रहे हैं, उनका घर यहां पर है, तो उसे वापस लेने के लिए आ रहे हैं. मैं हंसा और मैंने कहा भई मैं तो सिर्फ अपना घर देखने के लिए आ रहा था. तो मैंने उन लोगों से कहा कि यहां पर कोई पांच मंजिला बिल्डिंग होनी चाहिए थी. तो लोगों ने कहा कि वो जो सामने आपको तीन मंजिला इमारत दिख रही है, वो कभी पांच मंजिला ही थी, लेकिन 1950 में क्वेटा में आए भूचाल में ऊपर की दो मंज़िलें गिर गईं.

उन्होंने मुझसे पूछा कि आपके वाल्दैन का क्या नाम था. मैंने बताया कि मेरे दादा जी का नाम दौलत राम खन्ना था. तो उस शख्स ने तुरंत बताया कि आप सामने जाओगे तो पत्थर पर आपके दादा जी का नाम भी लिखा हुआ है. मैंने जब उस घर के सामने खुद को पाया, तो मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. मैं उस घर की दूसरी मंज़िल पर गया और बड़ा संतोष महसूस किया क्योंकि ये वो जगह थी जहां पर मेरा माता-पिता कभी रहे थे और मेरा जन्म हुआ था. ऐसा लगा जैसे कुछ बड़ा हासिल कर लिया हो. बड़ी अजीब सी बात है लेकिन है सच, कि वो मुल्क बेशक दुश्मन माना जाता रहा हो, लेकिन मेरी जो भी हैसियत थी उसी की मिट्टी से थी.

आजादी के 75 सालों में साल-दर-साल हो रहे बदलावों से ब्रिगेडियर खन्ना भी वाकिफ हैं. कहते हैं- 'बदलाव तो आएंगे ही वक्त के साथ. लोगों में मेच्योरिटी बढ़ी है, शिक्षा बढ़ी है, लोग तकनीक से खूब जुड़े हैं. लोग जानते हैं कि दुनिया भर में क्या हो रहा है. हर आदमी शांतिपूर्वक रहना चाहता है, पहले से ज्यादा जागृत है. पहले कुटम्ब होता था, अब माइक्रो फैमिली होने लगी है. फिर पश्चिमी सभ्यता आ रही है और हम अपनी संस्कृति भुला रहे हैं.' कह कर ब्रिगेडियर खन्ना सेना में बिताए अपने समय की तस्वीरों में खो जाते हैं.

ये भी पढ़ें - 'हर घर तिरंगा' से लोगों के दिल में जगेगी देशभक्ति की भावना : रिटा. ब्रिगेडियर बीके खन्ना

ABOUT THE AUTHOR

...view details