दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार में इंटर की परीक्षा हेडलाइट के सहारे - गाड़ी का लाइट में इंटर की परीक्षा

बिहार के मोतिहारी जिले में एक परीक्षा केन्द्र में अव्यवस्था के कारण गाड़ी की हेडलाइट्स में छात्रों को परीक्षा देनी पड़ी. सेंटर पर डेढ़ घंटे कि देरी से परीक्षा शुरू होने को लेकर छात्रों और अभिभावकों ने हंगामा भी किया. मामले पर डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने डीईओ को इसकी जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है. इसके साथ ही उन्होंने सेंटर सुपरिटेंडेंट को निलंबित करने का भी आदेश दे दिया गया है.

Inter students examination in headlights of Vehicles
गाड़ी की हेडलाइट्स में इंटर छात्रों की परीक्षा

By

Published : Feb 2, 2022, 3:02 PM IST

Updated : Feb 2, 2022, 3:22 PM IST

मोतिहारी: बिहार में 1 फरवरी, 2022 से इंटर की परीक्षाएं (Bihar Inter Exam 2022) शुरु हुई हैं. इसी क्रम में मोतिहारी जिले में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच 54 परीक्षा केंद्रो पर शुरू हुई परीक्षा की तैयारियों को लेकर तमाम दावे किए गए थे, लेकिन जिले की एक परीक्षा केन्द्र से बड़ी लापरवाही सामने आई है जहां सुविधाओं के अभाव में शाम होने पर द्वितीय पाली में परीक्षार्थियों को गाड़ियों की लाइट में परीक्षा देनी पड़ी.

मोतिहारी में इंटर परीक्षा में बवाल

मामला मोतिहारी जिले के महाराजा हरेंद्र किशोर कॉलेज परीक्षा केंद्र का है, जहां द्वितीय पाली में अव्यवस्था के कारण परीक्षाएं देर शाम तक गाड़ियों के लाईट्स में संचालित हुई. वहीं निर्धारित समय से काफी विलंब से परीक्षा शुरू होने के पर केंद्र के बाहर अभिभावकों और केंद्र के अंदर परीक्षार्थीयों ने जमकर हंगामा किया. बाद में बड़ी संख्या में पहुंची प्रशासनिक टीम ने परीक्षार्थियों को शांत कराकर परीक्षा को संपन्न कराया.

बता दें कि द्वितीय पाली की परीक्षा का समय अपराह्न 01:45 से 05:00 बजे तक निर्धारित है. मंगलवार को परीक्षा के पहले दिन द्वितीय पाली में इंटर आर्टस और वोकेशनल कोर्स के छात्रों की हिंदी की परीक्षा थी. महाराजा हरेंद्र किशोर कॉलेज में बने परीक्षा केंद्र पर सिटिंग अरेंजमेंट ठीक से नहीं हो पाने के कारण लगभग चार बजे तक परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र और कॉपी को वितरित नहीं किया गया. इस कारण परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर हंगामा करने लगे.

वहीं परीक्षा केंद्र के बाहर खड़े अभिभावकों को इस बात की खबर लगते ही उन्होंने भी हंगामा शुरु कर दिया. जानकारी मिलने पर सदर एसडीओ सौरभ सुमन यादव और डीएसपी अरुण कुमार यादव बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जिसके बाद हंगामा शांत कराकर परीक्षाएं शुरू की गईं. हालांकि तब तक परीक्षा कक्ष में अंधेरा हो चुका था जिसके बाद बरामदे में बैठे परीक्षार्थियों के लिए सरकारी वाहनों की लाईट्स जलाई गई और काफी जद्दोजहद के बाद छात्र परीक्षा दे सके. मामले पर डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि सीटिंग अरेंजमेंट में गड़बड़ी के कारण डेढ़ घंटा विलंब से परीक्षा शुरु हुई. डीईओ को इसकी जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है. उन्होंने यह भी बताया कि सेंटर सुपरिटेंडेंट को निलंबित करने का आदेश दे दिया गया है.

यह भी पढ़ें-सीबीएसई : CTET परीक्षा की उत्तर पुस्तिका जारी, 4 फरवरी तक दर्ज करा सकते हैं आपत्ति

Last Updated : Feb 2, 2022, 3:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details