नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय खिलाड़ियों के टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन की सराहना करने के बाद सोमवार को अपने आवास पर भारत के ओलंपिक दल से नाश्ते पर मुलाकात की थी. इसका वीडियो आज जारी किया गया.
इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने खिलाड़ियों से कहा कि आप लोग टोक्यो में बहुत से खिलाड़ियों से मिले होंगे, व्यवस्थाएं देखी होंगी. भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर में क्या सुधार करना चाहिए, व्यवस्थाओं में क्या बदलाव करना चाहिए, प्रक्रियाओं में क्या बदलाव करना चाहिए. इस बारे में अगर आप लिखित नोट मुझे भेजेंगे तो सरकार को निर्णय करने में मदद होगी.
बता दें कि भारतीय खिलाड़ियों ने टोक्यो ओलंपिक में एक स्वर्ण समेत सात पदक जीते जो अब तक ओलंपिक में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. नीरज चोपड़ा ने भालाफेंक में स्वर्ण पदक जीता जो एथलेटिक्स में भारत का पहला पदक है . मोदी ने चोपड़ा और पी वी सिंधू से नाश्ते के दौरान बातचीत भी की. सिंधू दो ओलंपिक पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय और पहली महिला खिलाड़ी हैं . वह अपने साथ रियो ओलंपिक 2016 में जीता रजत पदक भी लाई थीं.
ये भी पढ़ें - प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय ओलंपिक दल से मुलाकात की