रंगा रेड्डी : कॉलेज प्रबंधन का दबाव सहन नहीं कर पाने पर इंटर प्रथम वर्ष के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली. घटना रंगारेड्डी जिले के गंदीपेटा मंडल के नरसिंगी में हुई. सात्विक नाम का छात्र रंगारेड्डी जिले के गंदीपेटा मंडल के नरसिंगी स्थित श्री चैतन्य कॉलेज में इंटर के प्रथम वर्ष में पढ़ रहा है. वह मूल रूप से केशमपेट मंडल के कोठापेट गांव का रहने वाला है. सात्विक को कॉलेज प्रबंधन पिछले कुछ समय से अच्छे अंक नहीं लाने के कारण दबाव बना रहा था. जिससे वह परेशान था. मंगलवार की रात उसने आत्महत्या कर ली.
आरोप है कि साथी छात्रों ने प्रबंधन को बताया तो उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की. यहां तक की अस्पताल जाने के गाड़ी की व्यवस्था भी नहीं की. छात्र सड़क पर किसी अन्य गाड़ी से लिफ्ट मांग कर सात्विक को अस्पताल ले गये. छात्रों ने बताया कि जब सात्विक को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उसकी जांच की मृत घोषित कर दिया. बाद में छात्रों ने इसकी जानकारी सात्विक के परिवार को दे दी. शव का पोस्टमार्टम उस्मानिया अस्पताल हैदराबाद में होगा.
पढ़ें : Subramanian Swamy vs Uttarakhand Government: बैकडोर भर्ती में स्वामी की एंट्री, सरकार के लिए बने मुसीबत
छात्रों और मृतक के माता-पिता ने कॉलेज में विरोध प्रदर्शन भी किया. उन्होंने आरोप लगाया कि कॉलेज प्रबंधन के कारण सात्विक ने आत्महत्या की. उन्होंने न्याय की मांग की. साथी छात्रों ने मीडिया को बताया कि उनके दोस्त की मौत के लिए कॉलेज प्रबंधन जिम्मेदार है. अगर उन्होंने समय रहते अस्पताल ले जाने की व्यवस्था की होती तो सात्विक की जान बच सकती थी. आरोप है कि कॉलेज में शिक्षक शिक्षा के नाम पर लगातार छात्रों को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं.