दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक से तेलंगाना तक फैला अफीम की खेती का कारोबार, पुलिस ने किया पर्दाफाश - अफीम कारोबार का पर्दाफाश

नशे का कारोबार करने वाले पुलिस प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर धंधा करते रहते हैं. इसका प्रमाण यह है कि आए दिन नशे से जुड़े सामान पुलिस बरामद कर रही है. हाल ही में तेलंगाना पुलिस ने अफीम की खेती करने वाले ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

INTER
INTER

By

Published : Mar 19, 2021, 4:43 PM IST

हैदराबाद : पुलिस ने विश्वसनीय सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर कंदुकुर पीएस ने पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर ग्राम लेमुर में छापा मारा और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया.

व्यक्ति की पहचान नंदिपन्ना के रूप में की गई है. जिसकी उम्र करीब 45 वर्ष है. वह कंदुकुर मंडल के लेमुर गांव में अफीम पोस्ता की खेती कर रहा था, जिसकी मदद धीमिर वेंकटरामन नामक व्यक्ति ने की थी.

पुलिस द्वारा जब्त की गई सामग्री में अफीम पोपी करीब 390 किलोग्राम, एक मोबाइल और करीब बीस लाख रुपये नकद बरामद किए गए है. पुलिस के अनुसार आरोपी व्यक्ति दांडुपल्ली चेन्नेकशवुलु, धीमर वेंकटरामन व गुट्टकइंडपल्ली नागराजू की मदद से लेमुर गांव में अफीम पोस्ता की खेती कर रहा था. वे व्यवसाय के उद्देश्य से अवैध अफीम पोस्ता की खेती कर रहे थे.

यह भी पढ़ें-आक्रोशित हुईं ममता, कहा- बंगाल में नहीं चाहिए दुर्योधन, दु:शासन और मीर जाफर...

कर्नाटक राज्य के बेंगलूरु व उसके आस-पास के इलाकों में वे जरूरतमंद ग्राहकों के साथ उनके अच्छे संपर्क थे. जो उच्च दर देकर अफीम पोस्ता की खरीद के लिए तैयार थे. दोनों आरोपी अफीम की अवैध खेती और व्यापार करके कम समय में ज्यादा पैसा कमाने की फिराक में थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details