दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल: अंतर-धार्मिक विवाह करने वाला जोड़ा गांव छोड़ने को मजबूर, जांच जारी - अंतर धार्मिक विवाह

पश्चिम बंगाल में अंतर-धार्मिक विवाह करने वाले दंपत्ति को गांव में प्रवेश नहीं दिया गया जिसके बाद दंपत्ति को गांव छोड़ना पड़ा. पढ़ें पूरी खबर...

marriage
marriage

By

Published : Jul 18, 2021, 1:30 PM IST

रामपुरहाट (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में हाल में अंतर-धार्मिक विवाह करने वाले दंपत्ति को महिला के परिवार से कथित तौर पर मिली धमकी के बाद गांव छोड़कर कहीं और शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा.

पुलिस ने रविवार को बताया कि वह मामले की जांच कर रही है. दंपत्ति नलहाटी पुलिस थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है. दोनों के बीच कई साल से प्रेम संबंध थे और उन्होंने 25 जून को शादी की. पति ने कहा कि महिला के परिवार ने इस शादी को स्वीकार नहीं किया और वे विवाह के बाद से ही उन्हें धमकियां दे रहे हैं.

उन्होंने आरोप लगाया, वे हमें गांव में प्रवेश नहीं करने दे रहे हैं. मैंने 13 जुलाई को नलहाटी पुलिस थाने को भी पत्र लिखा, लेकिन कोई मदद नहीं मिली.

पढ़ें :-कर्नाटक के निंगप्पा : जिन्होंने कराया 200 से अधिक प्रेमियों का अंतरजातीय विवाह

दंपत्ति गांव स्थित अपना घर छोड़कर दूसरे गांव में अपने एक रिश्तेदार के यहां रह रहा है. इसी बीच महिला के पिता ने अपने दामाद के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया है. बीरभूम जिले के पुलिस अधीक्षक नागेंद्र त्रिपाठी ने कहा, 'हम मामले की जांच कर रहे हैं.'

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details