पूर्णिया :बिहार के पूर्णिया जिले मेंप्रेमी युगल के अंतरजातीय शादी रचाने पर समाज उनका दुश्मन बन बैठा है. प्रेमी युगल को क्या पता था कि शादी करने पर इतनी बड़ी सजा मिलेगी. शादी के बाद पति-पत्नी को गांव लौटने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. लड़की पक्ष और समाज के कुछ ठेकेदारों ने लड़के के पिता से शादी के दौरान एक बांड बनवाया. इस बांड में पांच साल से पहले गांव लौटने पर ढ़ाई लाख रुपये का जुर्माना भरने की बात थी, जिसे अब बांड भरवाने वाले लोग साक्ष्य मानकर पैसे के लिए दबाव बना रहे हैं. नतीजन अपने ही गांव में प्रवेश नहीं कर पाने वाले पति-पत्नी इंसाफ की गुहार लगाते हुए भटक रहे हैं.
मामला चंपानगर ओपी के चिरैया रहिका गांव ( Chiraya Rahika Village) का है. जहां एक प्रेमी जोड़े को अंतरजातीय शादी करने की कुछ ऐसी सजा दे दी गई कि उन्हें दर-दर भटकना पड़ रहा है. युवक लड्डू कुशवाहा समाज से और उसकी पत्नी सोनी गंगोत्री समाज से है. बता दें कि चार साल से दोनों के बीच प्रेम संबंध चल रहा था. वहीं 2020 में उन लोगों ने दिल्ली भागकर शादी कर ली थी. युवक के गांव के लोग प्रेम विवाह और अंतरजातीय विवाह के विरोध में हैं.
शादी करने के बाद युवक लड्डू सिंह दिल्ली में ही रहकर एक फैक्ट्री में नौकरी करने लगा. फैक्ट्री में काम करने के दौरान लड्डू का एक हाथ मशीन से कट गया. हाथ कटने के बाद नौकरी भी चली गई. बता दें कि इसी बीच सोनी गर्भवती भी हो गई थी. एक तो लॉकडाउन और दूसरी ओर लड्डू को नौकरी से निकाल दिए जाने के बाद पति-पत्नी के सामने दो जून की रोटी की समस्या आ पड़ी.
पढ़ेंःनाबालिग लड़की से दुष्कर्म के मामले में होमगार्ड को 30 साल की सजा