मथुरा: जनपद की खुफिया विभाग की टीम और आर्मी इंटेलिजेंस की संयुक्त टीम द्वारा शहर के केआर डिग्री कॉलेज के पास से बांग्लादेशी एजेंट को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि एजेंट पिछले कई वर्षों से बांग्लादेशियों को मोटी रकम वसूल कर अवैध रूप से भारत की सीमा में दाखिल करके देश के अलग-अलग प्रांतों में रहने के लिए भेज दिया करता था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि पिछले कई दिनों से पुलिस द्वारा बांग्लादेशियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, जो कि अवैध रूप से भारत के अलग-अलग प्रांतों में रह रहे हैं. आर्मी इंटेलिजेंस और स्थानीय खुफिया विभाग की टीम द्वारा सूचना मिली की जनपद में एजेंट द्वारा बांग्लादेशियों को अवैध रूप से लाने का काम किया जा रहा है. इसके बाद पुलिस ने शहर में सर्च अभियान चलाते हुए एक बांग्लादेशी एजेंट मोहम्मद कमरुल को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अभियुक्त के पास से मोबाइल फोन भारतीय सिम कार्ड और बांग्लादेशी सिम भी बरामद हुआ है.