लखनऊ: आज उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजों का दिन है. राज्य की 403 सीटों के लिए मतगणना शुरू हो चुकी है. लेकिन, इससे पहले इंटेलीजेंस ब्यूरो ने यूपी गृह विभाग को एक रिपोर्ट दी है, जिसके मुताबिक राज्य के 17 जिलों में हिंसा(intelligence bureau alert violence in west up) भड़क सकती है. इनमें कानपुर, आजमगढ़ समेत पश्चिमी यूपी के कई जिलों में हिंसा की आशंका जताई गई है. आईबी रिपोर्ट के मुताबिक हारे हुए प्रत्याशी कार्यकर्ताओं को उकसा सकते हैं.
रिपोर्ट का दावा है कि मतगणना में पिछड़ने वाले प्रत्याशी कार्यकर्ताओं में अफवाह फैला कर उन्हें उकसा सकते हैं, जिससे कार्यकर्ता तोड़-फोड़ व अन्य हिंसा की घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं. रिपोर्ट के बाद यूपी गृह विभाग व यूपी पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है और चप्पे-चप्पे पर भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई है.