दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुरुवार को ट्रैक्टर रैली निकालेंगे किसान, अलर्ट पर खुफिया एजेंसियां - farmers protest intelligence agencies

संयुक्त किसान मोर्चा ने सात जनवरी को ट्रैक्टर रैली का आह्वान किया है. ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से सीमाओं पर तैनात दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों को सतर्क कर दिया गया है.

सात जनवरी को ट्रैक्टर रैली निकालेंगे किसान
सात जनवरी को ट्रैक्टर रैली निकालेंगे किसान

By

Published : Jan 6, 2021, 5:47 PM IST

Updated : Jan 6, 2021, 6:12 PM IST

नई दिल्ली :कृषि कानूनों के विरोध में राजधानी के ईस्टर्न और वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर किसान यूनियन सात जनवरी यानी गुरुवार को ट्रैक्टर मार्च आयोजित करने जा रहे हैं. ऐसे में दिल्ली एनसीआर में खुफिया एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा सात जनवरी को ट्रैक्टर रैली के आह्वान पर राष्ट्रीय राजधानी की सीमाओं पर तैनात दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों को सतर्क कर दिया है. इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है.

गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमें जानकारी मिली है कि कुछ किसान बैरियर को पार करने की कोशिश कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें :किसानों की चेतावनी- मांगें नहीं मानी तो गणतंत्र दिवस पर निकालेंगे ट्रैक्टर परेड

आंदोलन की अगुआई करने वाले संयुक्त किसान मोर्चा ने पिछले सप्ताह प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि सरकार ने अगर मांगें नहीं मानी, तो गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में ट्रैक्टर परेड निकालेंगे.

Last Updated : Jan 6, 2021, 6:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details