नई दिल्ली :कृषि कानूनों के विरोध में राजधानी के ईस्टर्न और वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर किसान यूनियन सात जनवरी यानी गुरुवार को ट्रैक्टर मार्च आयोजित करने जा रहे हैं. ऐसे में दिल्ली एनसीआर में खुफिया एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है.
संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा सात जनवरी को ट्रैक्टर रैली के आह्वान पर राष्ट्रीय राजधानी की सीमाओं पर तैनात दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों को सतर्क कर दिया है. इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है.