दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ 'आपत्तिजनक' टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता के घर पर हमला

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में कथित तौर पर हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ 'आपत्तिजनक' टिप्पणी की गयी. इसके बाद कुछ उपद्रवियों ने कांग्रेस आईटी प्रकोष्ठ की सचिव के घर पर हमला किया गया. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

Insult to Hindu Gods Cong leaders house attacked in Karnataka
हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ 'आपत्तिजनक' टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता के घर पर हमला

By

Published : Jun 19, 2022, 12:11 PM IST

मंगलुरु: कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के पुत्तूर में अज्ञात उपद्रवियों ने सोशल मीडिया पर कथित तौर पर हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ 'आपत्तिजनक' टिप्पणी करने को लेकर कांग्रेस आईटी प्रकोष्ठ की सचिव वी शैलजा अमरनाथ के घर पर हमला कर दिया. पुलिस ने यह जानकारी दी.

अधिकारियों ने बताया कि हिंदू संगठनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने शैलजा के खिलाफ धर्मों के बीच वैमनस्य पैदा करने और शांति भंग करने के इरादे से टिप्पणी करने के आरोप में मामला दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक, शनिवार को शैलजा के घर पर हमला करने वाले उपद्रवियों ने खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए और दीवारों पर काली स्याही छिड़क दी. शैलजा ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

ये भी पढ़ें-पीएम मोदी दो दिवसीय बेंगलुरु और मैसूर की यात्रा पर रहेंगे: बोम्मई

सूत्रों ने बताया कि पुलिस शैलजा के घर पहुंची और निरीक्षण किया. हमले की जांच अब भी जारी है. इस बीच, विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल जैसे दक्षिणपंथी संगठनों ने 16 जून को आयोजित एक कार्यक्रम में क्लब हाउस के मंच से भगवान राम, हनुमान और देवी सीता के बारे में शैलजा की कथित अपमानजनक टिप्पणी की कड़ी निंदा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details