दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शाहजहांपुर में 15 बच्चियों के साथ अश्लील हरकत करने के मामले में अनुदेशक और शिक्षिका गिरफ्तार - Girls School in Shahjahanpur

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर सरकारी जूनियर स्कूल में 15 बच्चियों के साथ कंप्यूटर अनुदेशक द्वारा अश्लील हरकतें करने के मामले में अनुदेशक और शिक्षिका को गिरफ्तार कर लिया है.

शाहजहांपुर में अनुदेशक और शिक्षिका गिरफ्तार
शाहजहांपुर में अनुदेशक और शिक्षिका गिरफ्तार

By

Published : May 16, 2023, 2:24 PM IST

शाहजहांपुर में अनुदेशक और शिक्षिका गिरफ्तार

शाहजहांपुरः जिले में सरकारी जूनियर स्कूल में 15 बच्चियों के साथ कंप्यूटर अनुदेशक द्वारा अश्लील हरकतें करने के मामले में वे शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. इस मामले में पुलिस शिक्षा विभाग ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने अनुदेशक और शिक्षिका को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा बेसिक शिक्षा विभाग ने शिक्षिका और प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही अनुदेशक की सेवाएं भी समाप्त कर दी गईं हैं. इसके अलावा पूरे जिले में बालिका स्कूलों में बच्चों की काउंसलिंग के भी आदेश दिए गए हैं.

पूरी घटना तिलहर थाना क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय की है, जहां बच्चों ने अपने शिक्षकों को बताया कि स्कूल में पढ़ाने वाला अनुदेशक मोहम्मद अली कई बच्चों के साथ अश्लील हरकतें करता था. इसके बाद शिक्षिका ने इसकी सूचना ग्रामीणों और पुलिस को दी. इसके बाद ग्रामीणों की शिक्षक की पिटाई कर दी थी और उसे पुलिस के हवाले कर दिया था. यह भी सामने आया कि इस मामले में स्कूल में अनुदेशक की शिक्षिका मदद करती थी, जिसके बाद पुलिस ने शिक्षिका साजिया को भी गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल बच्चियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. इस मामले में शिक्षा विभाग ने शिक्षिका और प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया है और अनुदेशक की सेवा समाप्त की जा रही हैं.

वहीं, इस मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी कुमार गौरव का कहना है कि तिलहर क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में एक अनुदेशक की अश्लील हरकतों की शिकायत मिली थी. इस मामले में अनुदेशक सहित स्कूल के प्रधानाचार्य और एक शिक्षिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. अनुदेशक की सेवाएं समाप्त करने की कार्रवाई चल रही है. इसके साथ ही प्रिंसिपल और शिक्षिका को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. विभागीय जांच की जा रही है. पूरे जिले के सभी बालिका विद्यालयों की काउंसलिंग कराने के आदेश दिए गए हैं.

पढ़ेंः हिंदू युवक के साथ घूम रहीं दो युवतियों के खींचे नकाब, बाजार में की बदसलूकी, VIDEO वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details