दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

इंस्टाग्राम नया सब्सक्रिप्शन फीचर लॉन्च करने की तैयारी में, हर माह देने होंगे ₹ 89 - instagram new subscription

इंस्टाग्राम नया सब्सक्रिप्शन फीचर लॉन्च (instagram new subscription feature) करने की तैयारी कर रहा है. इस फीचर के तहत कंटेंट एक्सेस करने के लिए आपको हर महीने 89 रुपये देने पड़ सकते हैं.

इंस्टाग्राम
इंस्टाग्राम

By

Published : Nov 10, 2021, 3:07 PM IST

Updated : Nov 10, 2021, 4:37 PM IST

हैदराबाद :लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक इंस्टाग्राम नया सब्सक्रिप्शन फीचर लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. फोटो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म अपने सब्सक्रिप्शन मॉडल के लॉन्च के करीब है, जिसमें यूजर्स को स्टोरीज देखने या क्रिएटर्स से अन्य कंटेंट एक्सेस करने के लिए भुगतान करना पड़ सकता है. ये रकम 89 रुपये महीने हो सकती है.

भारत में इंस्टाग्राम के लिए एप स्टोर लिस्टिंग में 'इंस्टाग्राम सब्सक्रिप्शन' के लिए 89 रुपये मासिक शुल्क दिखाया गया है. इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने इस साल की शुरुआत में कुछ संकेत दिए थे कि प्लेटफॉर्म कंटेंट क्रिएटर्स के लिए सब्सक्रिप्शन मॉडल तलाश रहा है.
इंस्टाग्राम सब्सक्रिप्शन के अलावा, फोटो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म फैन क्लब फीचर सहित कई विशेषताओं पर काम कर रहा है. ऐसे में कंपनी का ये फीचर लोगों के लिए अवसर भी खोलेगा. यूजर्स को अपना सर्वश्रेष्ठ काम दिखाने का एक मंच मिलेगा. इस साल की शुरुआत में इंस्टाग्राम हेड ने एनएफटी के लिए मार्केटप्लेस बनाने का भी संकेत दिया था.

नस्ल व धर्म से जुड़े सभी 'संवेदनशील' विज्ञापन हटाएंगी फेसबुक और इंस्टाग्राम

उधर, फेसबुक की मूल कंपनी मेटा ने घोषणा की है कि वह 19 जनवरी, 2022 से स्वास्थ्य, नस्ल या जातीयता, राजनीतिक संबद्धता, धर्म या यौन मुद्दों से संबंधित विकल्पों को लक्षित करने वाले संवेदनशील विज्ञापनों को हटा देगी. कंपनी ने एक बयान में कहा, '19 जनवरी 2022 से हम उन विस्तृत लक्ष्यीकरण विकल्पों को हटा देंगे जो उन विषयों से संबंधित हैं जिन्हें लोग संवेदनशील समझ सकते हैं, जैसे कि स्वास्थ्य, जातीयता, राजनीतिक, धर्म से संबंधित कारणों, संगठनों या सार्वजनिक आंकड़ों का संदर्भ देने वाले विकल्प.'
मेटा ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि उसने सितंबर में भारत में फेसबुक और इंस्टाग्राम पर 30 मिलियन से अधिक सामग्रियों को हटा दिया है, क्योंकि इसे यूजर्स डेटा गोपनीयता पर गहन सुरक्षा का सामना करना पड़ता है.
सोशल नेटवर्क ने सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यवर्ती दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया एथिक्स कोड) नियम, 2021 के अनुपालन में फेसबुक के लिए 10 नीतियों में 26.9 मिलियन सामग्री और इंस्टाग्राम के लिए 9 नीतियों में 3.2 मिलियन से अधिक सामग्रियों पर काम किया है.

पढ़ें- 6 घंटे बंद रहा FB, Insta, Whatsapp तो जुकरबर्ग को लगी 52,000 करोड़ की चपत, जानिये इसकी वजह

प्रवक्ता ने कहा, 'आईटी नियमों के अनुसार, हमने 30 दिनों (01 सितंबर से 30 सितंबर) की अवधि के लिए अपनी चौथी मासिक अनुपालन रिपोर्ट प्रकाशित की है.'

Last Updated : Nov 10, 2021, 4:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details