सैन फ्रांसिस्को : इंस्टाग्राम के यूजर्स के लिए खुशखबरी है. इंस्टाग्राम (Instagram) ने नया अपडेट किया है, जिसके जरिये यूजर्स 60 सेकेंड के बजाय 90 सेकेंड के रील्ड रिकॉर्ड कर सकेंगे. रील्स (Reels) में अब आप खुद ही वीडियो भी शेयर कर सकते हैं. रील्स में वीडियो बनाने के लिए इंस्टाग्राम का कैमरा भी जरूरी नहीं है. आप अपने फोन के कैमरे से वीडियो को क्लिप में एड कर सकेंगे.
इसके अलावा नए अपडेट के बाद इंस्टाग्राम यूजर्स अपना ऑडियो भी एड कर सकेंगे. मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टाग्राम ने कहा है कि नए फीचर्स से यूजर्स को खुद को अभिव्यक्त करने का ज्यादा मौका मिलेगा. यह एक प्रमाणिक प्रक्रिया होगी. यूजर्स अब अपना ऑडियो सीधे इंस्टाग्राम रील्स (Instagram Reels) के अंदर इम्पोर्ट कर सकते हैं. फोटो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म ने कहा कि आप देख लें कि आपकी आवाज रिकॉर्डिंग में कैसी लगती है, क्योंकि दूसरे लोग भी इसे अपने रील्स में इस्तेमाल कर सकते हैं.
बता दें कि भारत में टिकटॉक के बैन के बाद इंस्टाग्राम ने रील्स फीचर लॉन्च किया था. इसमें टिकटॉक जैसा ही वीडियो अपलोड किया जा सकता है. मेटा-स्वामित्व वाले प्लेटफ़ॉर्म ने कहा कि उसने हाल ही में टेम्प्लेट लॉन्च किए हैं, जो उपयोगकर्ताओं को टेम्पलेट के रूप में दूसरे का उपयोग करके आसानी से रील बनाने की अनुमति देता है. हम आपके लिए अपने दर्शकों से जुड़ने और रीलों पर मनोरंजन करने के लिए नए तरीके बनाने में निवेश करना जारी रखेंगे. हम यह देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते कि आप क्या लेकर आए हैं और इन नए टूल का उपयोग करने के रचनात्मक तरीके क्या हैं ?