अलीगढ़:अलीगढ़ में बंद मकान में दारोगा का शव (Inspector murder in Aligarh) मिलने से सनसनी फैल गई. हालांकि मकान के अंदर शव मिलने और अंदर से ताला लगा होने पर आत्महत्या माना जा रहा था, लेकिन देर शाम पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई. इसके बाद पुलिस विभाग हरकत में आ गया. वारदात थाना क्वार्सी के देवसैनी इलाके में हुई. पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है.
पोस्टमार्टम में शरीर पर चोट और रगड़ के निशान पाए गए बुलंदशहर के डिबाई के गालिबपुर गांव के रहने वाले 52 वर्षीय दारोगा रामजीलाल की तैनाती एटा के जसरथपुर थाने में थी. हालांकि वह थाने से गैरहाजिर चल रहे थे. रामजी लाल के परिवार में पत्नी अंगूरी देवी के साथ संदीप और रंजीत दो पुत्र हैं. एक पुत्र ग्राम विकास अधिकारी के पद पर है. बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले रामजीलाल ने देवसैनी इलाके में मकान बनाया था, लेकिन परिवार से अनबन के चलते पत्नी और बेटे अलग रह रहे थे. रामजीलाल ड्यूटी से गैरहाजिर थे और अकेले मकान में रह रहे थे. शुक्रवार को पुत्र रंजीत ने पुलिस को सूचना दी कि पिता घर के अंदर बेहोशी की हालत में पड़े है और अंदर से दरवाजा बंद है. इस बीच क्वार्सी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़वाकर वीडियोग्राफी कराई .
बेसुध हालत में रामजीलाल को दीनदयाल जिला अस्पताल भर्ती कराया गया. वहां डाक्टरों ने शाम को उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं पुलिस को बताया गया कि पिता रामजीलाल बीमार थे और उनके दिमाग का इलाज चल रहा था. अकेले होने के कारण गिरने या दम घुटने से मौत होने का अंदेशा जताया गया, हालांकि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. देर शाम पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण गले की हड्डी टूटना बताया गया. वहीं गला दबाकर हत्या होने की बात सामने आने पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया.
अलीगढ़ में दारोगा की हत्या (Inspector killed in Aligarh ) के बाद आयी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर चोट और रगड़ के निशान पाए गए. गले को दबाने और नाखून के निशान के साथ कलाई पर खरोच के निशान भी दिखे. हालांकि पीएम रिपोर्ट आने के बाद एसएसपी कला निधि नैथानी ने मामले को संजीदगी से लिया. देर शाम ही एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत मौके पर पहुंचे. साथ ही फील्ड यूनिट भी साक्ष्य संकलन के लिए पहुंच गई. पुलिस परिवार, रिश्तेदार और पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है. हालांकि एसपी सिटी कुलदीप सिंह ने बताया कि परिजनों ने जो बात बताई थी. पोस्टमार्टम में कुछ और ही बात निकल कर आई है. पीएम रिपोर्ट केआधार पर परिजनों से पूछताछ की जा रही है.
अलीगढ़ में दारोगा रामजीलाल की हत्या को लेकर परिवार के लोगों ने चुप्पी साध रखी है. दारोगा रामजीलाल बीमारी के चलते गैरहाजिर होने का मामला सामने आया. वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद परिवार के बयान पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. दारोगा की हत्या करने वाला कोई करीबी बताया जा रहा है, जो घर से परिचित था. आशंका है वो दारोगा की हत्या करने के बाद अंदर से दरवाजा बंद कर छत के रास्ते से निकल गया. अंदेशा यह भी है कि बीमारी की आड़ में वारदात (Inspector killed in Aligarh) को अंजाम दिया गया हो.
ये भी पढ़ें- एसी बंद होने से बेहाल हुए जनता एक्सप्रेस के यात्री, काशी-विश्वनाथ समेत कई ट्रेनों में बिजली उपकरण हुए खराब