दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओडिशा में पुलिस इंस्पेक्टर की गोली लगने से मौत - ओडिशा पुलिस

ओडिशा के गंजम जिले में दुर्घटनावश चली गोली में इंस्पेक्टर की मौत. इसकी पुष्टि वहां के पुलिस सुपरिटेंडेंट ने की है और कहा कि दोपहर का भोजन करने इंस्पेक्टर अपने आवास गए थे फिर गोली चलने की आवाज आयी और जब देखा तो इंस्पेक्टर मृत पड़े थे.

गंजम एसपी बृजेश राय
गंजम एसपी बृजेश राय

By

Published : Mar 26, 2022, 10:47 AM IST

भंजनगर:ओडिशा के गंजम जिले के गंगापुर थाने के प्रभारी निरीक्षक (आईआईसी) देब गमांग की शुक्रवार को उनके क्वार्टर में सर्विस रिवॉल्वर से दुर्घटनावश गोली लगने से मौत हो गई, गंजम के एसपी बृजेश राय ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि गंगापुर थाना के निरीक्षक देब गमांग दोपहर का भोजन करने के लिए अपने सरकारी आवास पर गए थे. गोली की आवाज सुनकर उसके साथी क्वार्टर में पहुंचे जहां उन्होंने उसे खून से लथपथ पाया. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गोली गमांग की सर्विस रिवॉल्वर से चली थी, जिसने चार महीने पहले आईआईसी का कार्यभार संभाला था.

पुलिस अधिकारी को आस्का अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. एसपी बृजेश राय ने बताया कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि उसकी मौत दुर्घटनावश गोली चलने से हुई या आत्महत्या से. पूरी जांच के बिना मौत के सही कारणों का बताना जल्दबाजी होगी. राय ने कहा कि वह गंगापुर में अकेला रह रहा था और उदास पाया गया, लेकिन अपने कर्तव्य की उपेक्षा नहीं कर रहा था. उनकी पत्नी, जो कि एक पुलिस निरीक्षक है और वर्तमान में नबरंगपुर में कार्यरत है.पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव उसके परिवार को सौंप दिया जाएगा. फिलहाल गंगापुर पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ें-शादी के जश्न में चली गोली से महिला की मौत

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details