प्रतापगढ़: जनपद प्रतापगढ़ में पुलिसिया कार्यशैली से एक बार फिर ख़ाकी शर्मसार हुई है. यहां वाहन चेंकिंग के दौरान ड्राइविंग लाइसेंस न मिलने पर युवक दारोगा और दो सिपाहियों ने जमकर पिटाई कर दी. आरोप है कि इतना ही नहीं, पिटाई के बाद पुलिस चौकी ले गई. जहां उसे थर्ड डिग्री दी गई. उसे बिजली का करंट लगाया गया. इतना सब कुछ करने के बाद भी दारोगा का मन नहीं माना तो थाने से दूर पुल के नीचे हाथ में अवैध तमंचा पकड़ाकर उसका एनकाउंटर करने जा रही थी कि कुछ लोग मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद पुलिस उसे थाने लेकर वापस आ गई. ऐसा आरोप प्रयागराज में गंभीर हालत में भर्ती पीड़ित युवक ने लगाया है.
प्रतापगढ़ में पुलिस ने युवक को पीटने के बाद करंट लगाया, दारोगा और दो सिपाहियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज - प्रतापगढ़ की ताजी न्यूज
प्रतापगढ़ में दारोगा और दो सिपाहियों पर युवक को करंट लगाने का आरोप लगा है. आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.
दरअसल, देल्हूपुर थाना क्षेत्र के पुरैला के रहने वाले मो. मोहसिन ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि 10 मई को शाम 6 बजे उसका भाई मो. दानिश उर्फ कैफ छितपालगढ़ बाजार से अपने घर पुरैला जा रहा था. इसी बीच बरसण्डा पुल के पास देल्हूपुर थाने के दरोगा रामानुज यादव व अन्य दो पुलिसकर्मी वाहन चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान दानिश बाइक से जा रहा था, जिसे दरोगा ने रोक लिया और ड्राइविंग लाइसेंस दिखाने की बात कही. दानिश ने ड्राइविंग लाइसेंस न होने की बात कही और गलती मानते हुए दोबारा गाड़ी लेकर नहीं निकलने की बात कही लेकिन दरोगा रामानुज अपशब्द कहने लगे. इसके बाद दानिश को थाने लेकर गए. थाने में भी उसके साथ मारपीट की और बिजली का करंट लगा दिया. जिससे वह बेहोश होकर गिर गया.