बेमेतरा: छत्तीसगढ़ का बेमेतरा जिला बीते 8 अप्रैल से पूरे देश में चर्चा का केंद्र बन गया है. 8 अप्रैल को मामूली विवाद ने दो पक्षों के बीच संघर्ष का रूप ले लिया. इस बवाल में एक युवक की जान चली गई. विश्व हिंदू परिषद ने 10 अप्रैल को छत्तीसगढ़ बंद बुलाया. विपक्ष भी इस बंद में कूद पड़ा और 10 अप्रैल को एक बार फिर बिरनपुर में हंगामा खड़ा हो गया. आगजनी हुई. सिलेंडर ब्लास्ट हुआ.कई लोग फिर इस हिंसा की चपेट में आने से बचे. 11 अप्रैल को दो लोगों के शव बिरनपुर के खेत से मिले. करीब चार दिनों तक बेमेतरा के इस गांव में बवाल और हंगामा होता रहा. प्रशासन की मशक्कत के बाद अब बेमेतरा शहर और बिरनपुर गांव में हालात सामान्य हो रहे हैं. जीवन शांति की राह पर लौट रही है. प्रशासन सतर्कता के साथ पूरे हालात को हैंडल कर चुका है. 15 अप्रैल को बेमेतरा और बिरनपुर के हालात नियंत्रण में है.
8 अप्रैल को विवाद से शुरू हुआ हंगामा: जिले के बिरनपुर में बवाल दो गुटों के बीच झड़प से शुरू हुई. वह दिन था शनिवार आठ अप्रैल, यहां इस दिन साजा के बिरनपुर गांव में दो पक्षों के बीच बच्चों के विवाद ने झगड़े का रूप ले लिया. बच्चों में दो साइकिल में टक्कर और कट मारने को लेकर यह झगड़ा हुआ था. जिसमें दो गुटों के बड़े लोग शामिल हो गए. प्रशासन के मुताबिक देखते देखते इस झगड़े ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. जिसमें एक युवक की मौत हो गई. उसके बाद कुछ शरारती युवकों ने पैरा में आगजनी कर दी. एक गाड़ी को आगे के हवाले कर दिया. इस तरह यह हिंसा भड़क गई. उसके बाद पुलिस ने 9 लोगों को तत्काल हिरासत में लिया.
विश्व हिंदू परिषद ने खोला मोर्चा: इस घटना के बाद छत्तीसगढ़ में सियासत भी तेज हो गई. विश्व हिंदू परिषद ने 9 अप्रैल को प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाया और 10 अप्रैल को छत्तीसगढ़ बंद का ऐलान कर दिया. पूरे प्रदेश में बीजेपी ने भी इस बंद का समर्थन किया. प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव 10 अप्रैल को बिरनपुर गांव जाने के लिए अड़ गए. लेकिन प्रशासन ने उन्हें बेमेतरा के साजा में रोक दिया. इस बंद में बिरनपुर में आगजनी की घटना हुई. जिसमें एक घर जल गया और सिलेंडर ब्लास्ट हुआ. इस घटना में कई लोगों की जान जा सकती थी. लेकिन गनीमत रही की ऐसा नहीं हुआ.
11 अप्रैल को बिरनपुर में मिले दो लोगों के शव: 11 अप्रैल को बिरनपुर गांव में एक खेत से दो लोगों के शव मिले. यह दोनों लोग रिश्ते में पिता पुत्र थे. शव की पहचान की गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक इन लोगों की हत्या हुई थी. पुलिस ने आरोपियों की पहचान बताने वालों को इनाम देने की भी घोषणा की है. कुल 40 हजार का इनाम रखा गया है. पांच दिनों बाद भी पुलिस हत्यारों का पता नहीं लगा पाई.
सरकार ने बिरनपुर हिंसा में किया मुआवजे का ऐलान: 11 अप्रैल को ही इस केस में मुआवजे का ऐलान किया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मृतक भुनेश्वर साहू के परिजन को 10 लाख रुपये मुआवजा राशि देने एवं सरकारी नौकरी देने की घोषणा की.