पटना: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन के 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा (BPSC 67th Prelims Exam 2022) का प्रश्नपत्र लीक होने के कारण रद्द (BPSC 67th PT Exam Cancelled) कर दिया गया है. लेकिन इन सब के बीच पेपर लीक मामले में आरा के वीर कुंवर सिंह कालेज की चर्चा में हैं. रविवार को परीक्षा से पहले हंगामे का एक वीडियो भी सामने आया है. यह वीडियो बिहार सरकार के कदाचार मुक्त परीक्षा के दावों को ठेंगा दिखाने के लिए काफी है.
टेलीग्राम ग्रुप पर पेपर लीक : बताया जाता है कि रविवार को बीपीएससी पीटी परीक्षा से पहले ही पेपर लीक हो चुका था. टेलीग्राम ग्रुप पर प्रश्न पत्र परीक्षा से कुछ मिनट पहले वायरल हो चुका था. बता दें कि टेलीग्राम एक मोबाइल एप्लिकेशन है. छात्रों ने परीक्षा समाप्त होने के बाद जब वायरल प्रश्न पत्र से परीक्षा में आये सवालों को मिलाया गया तो वायरल प्रश्न पत्र मैच कर गया. इसके बाद से कई स्थानों पर अभ्यर्थियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. बिहार के आरा जिले के वीर कुंवर सिंह कालेज परीक्षा केंद्र पर तो सैकड़ों परीक्षार्थियों ने खूब बवाल काटा.
आरा के इस कॉलेज की चर्चा क्यों ? : बताया जाता है कि बीपीएससी पीटी के प्रश्न पत्र लीक होने के मामले के तार आरा स्थित एक केंद्र से जुड़ रहे हैं. यहां परीक्षा देने आए छात्रों का आरोप हैं कि ''परीक्षा केंद्र पर कुछ परीक्षार्थियों को मोबाइल के साथ अंदर जाने की अनुमति दी गईय उन्हें समय से पहले ही प्रश्नपत्र लीक कर दिए गए और एक खास कमरे में बैठाकर परीक्षा दिलवाई गई.''
छात्रों का आरोप : हंगामा कर रहे परीक्षार्थियों का आरोप है परीक्षा केंद्र कुछ छात्रों के लिए मैनेज था, जिन्हें समय से पहले ही प्रश्न पत्र दे दिया गया. उन लोगों को दो अलग कमरों में बिठाया गया था. जब परीक्षा का समय शुरू होने के कुछ मिनट बाद तक प्रश्न पत्र नहीं मिला तब परीक्षार्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया. परीक्षार्थी उन कमरों में भी घुस गए, जहां पहले से कुछ परीक्षार्थी प्रश्न पत्र हल कर रहे थे. आरोप है की कुछ परीक्षार्थियों ने पहले से प्रश्न पत्र हल कर रहे परीक्षार्थियों के प्रश्न पत्र फाड़ दिए. इसके बाद वे गेट पर जमा होकर हंगामा करने लगे. छात्रों ने एक वीडियो भी बनाकर वायरल कर दिया. बताया जाता है कि ये वीडियो आरा जिले के वीर कुंवर सिंह कालेज परीक्षा केंद्र का हैं.
''परीक्षा केंद्र के संचालकों ने कहा कि उनका पेपर देरी से शुरू होगा, जबकि परीक्षा केंद्र पर दो कमरे में कुछ उम्मीदवारों को परीक्षा दिलाई जा रही थी. उन कमरों का दरवाजे बंद था. कमरे में मौजूद उम्मीदवारों के पास मोबाइल फोन भी था. ऐसे में साफ पता चलता है कि कुछ परीक्षार्थियों को मोबाइल फोन के साथ परीक्षा सेंटर के अंदर जाने दिया गया और परीक्षा केंद्रों पर भी पहले से सेटिंग कर के रखा गया था.''- वायरल वीडियो में परीक्षार्थी
डीएम ने प्रश्न पत्रों को कराया सील :बताया जाता है कि परीक्षा केन्द्र पर हंगामा होता देख वहां मौजूद पदाधिकारियों ने इसकी सूचना भोजपुर जिले के वरीय अधिकारियों को दी. सूचना के बाद आरा के वीर कुंवर सिंह कालेज सेंटर पर पहुंचे भोजपुर जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा, पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी और सहायक पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने जांच शुरू की. इस बीच, भोजपुर के डीएम रोशन कुशवाहा ने सभी प्रश्न पत्रों को लेकर सील कर दिया गया. डीएम ने कहा कि परीक्षार्थियों से लिखित शिकायत मांगी गई.