दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

डेल्टा के उप-स्वरूपों-एवाई.1, एवाई.2 के डेल्टा से अधिक संक्रामक होने की संभावना नहीं : इंसाकॉग

इंसाकॉग (INSCOG) ने संभावना जताई है कि कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप के उप स्वरूप एवाई.1, एवाई.2 डेल्टा से अधिक संक्रामक नहीं हैं.

इंसाकॉग
इंसाकॉग

By

Published : Jul 14, 2021, 10:57 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय सार्स-कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (इंसाकॉग) ने कहा है कि कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप के उप-स्वरूपों एवाई.1, एवाई.2 के डेल्टा से अधिक संक्रामक होने की संभावना नहीं है.

उसने हालिया बुलेटिन में यह भी कहा कि एवाई.3 को डेल्टा के नए उप-स्परूप के रूप में चिह्नित किया गया है. बुलेटिन में कहा गया कि इस उत्परिवर्तन के बारे में कोई महत्वपूर्ण सामग्री नहीं है, लेकिन इंसाकॉग इसपर लगातार नजर रखेगा.

ये भी पढ़ें - तेजी से फैल रहा काेराेना संक्रमण, यह देश बना एशिया का हॉट-स्पॉट

इंसाकॉग ने कहा, 'न तो एवाई.1 के और न ही एवाई.2 के डेल्टा से अधिक संक्रामक होने की संभावना है. भारत में जून से वे उपलब्ध अनुक्रमणों में लगातार एक प्रतिशत से भी कम बने हुए हैं.'

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details