दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

IBSAMAR के सातवें संस्करण में भाग लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका पहुंचा आईएनएस तरकश - undefined

IBSAMAR के सातवें संस्करण में भाग लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका के पोर्ट ग्रीकुरिया (पोर्ट एलिजाबेथ) पहुंचा.

INS Tarkash
आईएनएस तरकश

By

Published : Oct 12, 2022, 3:29 PM IST

Updated : Oct 12, 2022, 10:48 PM IST

नई दिल्ली :IBSAMAR के सातवें संस्करण में भाग लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका के पोर्ट ग्रीकुरिया (पोर्ट एलिजाबेथ) पहुंचा. भारतीय नौसेना का प्रतिनिधित्व तेग क्लास गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट, आइएनएस तारकश, एक चेतक हेलीकाप्टर और मरीन कमांडो फोर्स (MARCOS) के कर्मियों द्वारा किया जाता है. IBSAMAR VII के बंदरगाह चरण में पेशेवर आदान-प्रदान जैसे क्षति नियंत्रण और अग्निशमन अभ्यास, वीबीएसएस/क्रॉस-बोर्डिंग व्याख्यान और विशेष बलों के बीच बातचीत शामिल है.

Last Updated : Oct 12, 2022, 10:48 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details