दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कटलैस एक्सप्रेस अभ्यास में भाग लेने मोम्बासा पहुंचा आईएनएस तलवार - कटलैस एक्सप्रेस अभ्यास

भारतीय नौसेना का जहाज आईएनएस तलवार कटलैस एक्सप्रेस अभ्यास में भाग लेने के लिए केन्या के तटीय शहर मोम्बासा पहुंचा है. भारतीय नौसेना इस अभ्यास में 'प्रशिक्षक की भूमिका' में भाग ले रही है. इस साल अभ्यास में 12 पूर्वी अफ्रीकी देशों के साथ अमेरिका, ब्रिटेन, भारत तथा अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठन शामिल हैं.

आईएनएस तलवार
आईएनएस तलवार

By

Published : Jul 27, 2021, 10:16 AM IST

नई दिल्ली : भारतीय नौसेना का जहाज आईएनएस तलवार कटलैस एक्सप्रेस अभ्यास (Exercise Cutlass Express 2021) में भाग ले रहा है, जिसका आयोजन 26 जुलाई से अफ्रीका के पूर्वी तट पर किया जा रहा है और यह छह अगस्त तक चलेगा.

यह पूर्वी अफ्रीका और पश्चिमी हिंद महासागर में राष्ट्रीय और क्षेत्रीय समुद्री सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए आयोजित एक वार्षिक समुद्री अभ्यास है. भारतीय नौसेना इस अभ्यास में 'प्रशिक्षक की भूमिका' में भाग ले रही है.

इस साल अभ्यास में 12 पूर्वी अफ्रीकी देशों के साथ अमेरिका, ब्रिटेन, भारत तथा विभिन्न अंतरराष्ट्रीय संगठनों जैसे अंतरराष्ट्रीय समुद्री संगठन (आईएमओ), ड्रग्स एंड क्राइम पर संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (यूएनओडीसी), इंटरपोल, यूरयूरोपियन यूनियन नेवल फोर्स (EUNAVFOR), क्रिटिकल मैरीटाइम रूट्स इंडियन ओशन (CRIMARIO) और EUCAP सोमालिया शामिल हैं.

यह अभ्यास पूर्वी अफ्रीका के तटीय क्षेत्रों पर केंद्रित है और संयुक्त समुद्री कानून प्रवर्तन क्षमता का आकलन और सुधार करने, राष्ट्रीय और क्षेत्रीय सुरक्षा को बढ़ावा देने और क्षेत्रीय नौसेनाओं के बीच अंतर को बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है.

अभ्यास के दौरान भारतीय नौसेना विभिन्न भाग लेने वाले देशों की टुकड़ियों को समुद्री सुरक्षा अभियानों के विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण देगी. समुद्री सुरक्षा के संबंध में विभिन्न भागीदार देशों के बीच सूचना साझा करना और सूचना प्रवाह भी इस अभ्यास का प्रमुख फोकस है.

मोम्बासा में अपने प्रवास के दौरान, आईएनएस तलवार कटलैस एक्सप्रेस प्रतिभागियों के अलावा केन्या, भारतीय समुदाय और अन्य भागीदारों के मेजबान के साथ दोस्ती के मजबूत पुल बनाने के लिए कई कार्यक्रमों की मेजबानी करेगा.

यह भी पढ़ें- ब्रिटेन के उच्च न्यायालय ने विजय माल्या को दिवालिया घोषित किया

अफ्रीका के पूर्वी तट और पश्चिमी हिंद महासागर क्षेत्र के देशों के लिए भारत की प्रतिबद्धता आईएनएस तलवार की यात्रा के साथ और मजबूत होने जा रही है. साथ ही हिंद महासागर क्षेत्र में समुद्री सहयोग की दिशा में भारत की घोषित नीति और दृष्टिकोण SAGAR (क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा और विकास) के अनुरूप है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details