दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नौसेना का जल सर्वेक्षण पोत संधायक 40 साल के बाद सेवामुक्त - भारतीय नौसेना के जलीय सर्वेक्षण पोत संधायक

भारतीय नौसेना के जलीय सर्वेक्षण पोत संधायक को 40 साल तक देश की सेवा के बाद शुक्रवार को विशाखापत्तनम में नौसेना की गोदी में सेवामुक्त कर दिया गया.

पोत संधायक 40 साल के बाद सेवामुक्त
पोत संधायक 40 साल के बाद सेवामुक्त

By

Published : Jun 5, 2021, 9:56 AM IST

Updated : Jun 5, 2021, 2:06 PM IST

नई दिल्ली :भारतीय नौसेना के जलीय सर्वेक्षण पोत संधायक (INS Sandhayak) को 40 साल तक देश की सेवा के बाद शुक्रवार को विशाखापत्तनम में नौसेना की गोदी में सेवामुक्त कर दिया गया. एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई.

पोत संधायक 40 साल के बाद सेवामुक्त

इस पोत ने सेवाओं के दौरान देश के पूर्वी तथा पश्चिमी तटीय क्षेत्रों में करीब 200 बड़े जलीय सर्वेक्षण किए और अनेक छोटे सर्वेक्षण भी किए. उसने अंडमान सागर और पड़ोसी देशों में भी इस तरह के सर्वेक्षण किए.

पढ़ें : जीआरएसई ने भारतीय नौसेना को साैंपा आठवां एलसीयू पोत

भारतीय नौसेना ने एक बयान में कहा, कोविड-19 महामारी के कारण आयोजित एक सादे और संक्षिप्त समारोह में जहाज को सेवामुक्त किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्वी नौसैनिक कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, वाइस एडमिरल अजेंद्र बहादुर सिंह की मौजूदगी में सूर्यास्त के समय राष्ट्रीय ध्वज और नौसेना की पताका को नीचे उतारा गया.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jun 5, 2021, 2:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details