नई दिल्ली : भारतीय नौसेना के पोत आईएनएस रणवीर पर हुए धमाके (INS Ranvir explosion) में तीन नौसेना कर्मियों की शहादत हो गई. नौसेना की ओर से जारी शोक संदेश में कहा गया कि नौसेना तीनों शहीद कर्मियों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करती है.
आईएनएस रणवीर पर नौसेना के तीन जांबाजों की शहादत, एडमिरल आर हरिकुमार ने दी श्रद्धांजलि तीन नौसेना कर्मी शहीद
बता दें कि मुंबई के नेवल डॉकयार्ड में बुधवार को आईएनएस रणवीर पर हुए धमाके में पोत पर तैनात कृष्णकुमार एमसीपीओ वन (Krishan Kumar MCPO I), सुरिंदर कुमार एमसीपीओ टू (Surinder Kumar MCPO II) और एके सिंह एमसीपीओ टू (AK Singh MCPO II) शहीद हो गए.
नौसेना पीड़ित परिवारों के साथ
चीफ ऑफ नेवल स्टाफ (नौसेना प्रमुख) एडमिरल आर हरिकुमार (Admiral R Hari Kumar) ने तीनों शहीदों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है. उन्होंने कहा कि नौसेना इस कठिन समय में पीड़ित परिवारों के साथ है. नौसेना प्रवक्ता के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस संबंध में ट्वीट किया गया.
यह भी पढ़ें-INS Ranvir explosion : तीन नौसेना कर्मी शहीद
बता दें कि मंगलवार रात नेवल डॉकयार्ड मुंबई में आईएनएस रणवीर में विस्फोट (INS Ranvir explosion) के बाद तीन नौसैन्य कर्मी शहीद हो गए. नौसेना ने एक बयान में कहा, मंगलवार को हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में, आईएनएस रणवीर पर एक आंतरिक डिब्बे में विस्फोट (INS Ranvir internal compartment explosion) हुआ. धमाके में नौसेना के 3 कर्मी शहीद हो गए.