दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

41 सालों की सेवा के बाद रिटायर हुआ आईएनएस राजपूत - विध्वंसक आईएनएस राजपूत

भारतीय नौसेना का पहला विध्वंसक आईएनएस राजपूत को 41 शानदार वर्षों तक राष्ट्र की सेवा करने के बाद रिटायर कर दिया गया.

रिटायर हुआ आईएनएस राजपूत
रिटायर हुआ आईएनएस राजपूत

By

Published : May 21, 2021, 11:00 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय नौसेना का पहले विध्वंसक आईएनएस राजपूत को शुक्रवार को 41 शानदार वर्षों तक राष्ट्र की सेवा करने के बाद सेवामुक्त किया गया. कोरोना के चलते आईएनएस राजपूत के रिटायर होने पर विशाखापत्तनम के नेवल डॉकयार्ड में एक छोटा समारोह रखा गया था.

यह भारतीय नौसेना का पहला पोत है जिसे थल सेना की किसी रेजीमेंट-राजपूत रेजीमेंट से संबद्ध किया गया था.

रिटायर हुआ आईएनएस राजपूत

इस दौरान समारोह के मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए ईस्टर्न नेवल कमांड इन चीफ वाइस एडमिरल अजेंद्र बहादुर सिंह ने जहाज द्वारा राष्ट्र को प्रदान की गई सेवा के सम्मान में एक विशेष पोस्टल कवर जारी किया गया.आईएनएस राजपूत को एवीएसएम, वीएसएम फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग की उपस्थिति में सूर्यास्त के समय उतारा गया. काशिन श्रेणी के पोत का निर्माण यूएसएसआर ने किया था और इसे 4 मई, 1980 को नौसेना में शामिल किया गया था.

रिटायर हुआ आईएनएस राजपूत

पढ़ें - इंडिगो ने अपने 300 विमानों के लिए CFM इंजन का आर्डर दिया

अपनी सेवा के दौरान जहाज को पश्चिमी और पूर्वी दोनों बेड़े का हिस्सा होने का गौरव प्राप्त था. वह जून 1988 तक मुंबई में स्थित था और उसके बाद पूर्वी बेड़े के हिस्से के रूप में विशाखापत्तनम में तैनात किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details