नई दिल्ली :भारतीय नौसेना के जंगी बेड़े में स्कोर्पिन क्लास सबमरीन आईएनएस करंज शामिल हो गया है. करंज को नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह और एडमिरल (सेवानिवृत्त) वीएस शेखावत की मौजूदगी में नौसेना में शामिल किया गया.
मिसाइल और टारपीडो से लैस आईएनएस करंज समंदर के अंदर माइंस बिछाने में सक्षम है.
नौसेना में INS करंज हुआ शामिल समुद्र में परीक्षणों की एक श्रृंखला के बाद करंज को नौसेना में शामिल किया गया है. नई पनडुब्बी आईएनएस करंज सब-सरफेस से सरफेस मिसाइलों, खतरों को समाप्त करने के लिए हाईटेक सेंसर, वायर-गाइडेड टोरपेडो से लैस है, जिससे हमारी समुद्री शक्ति में इजाफा होगा.
पढ़ें-'ऑपरेशन कमल' : कर्नाटक विधायक का दावा- येदियुरप्पा की सीडी बनाने में शामिल थे 17 विधायक
भारतीय नौसेना के प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह, चीफ ऑफ नेवी स्टॉफ और अन्य अधिकारी इस मौके पर उपस्थित थे.
भारतीय नौसेना प्रमुख ने अपने संबोधन के दौरान कहा, स्वदेशीकरण और आत्मानिर्भर भारत के लिए यह प्रेरणा भारतीय नौसेना की विकास कहानी है और भविष्य की संचालन क्षमताओं का एक मूल सिद्धांत है.
पनडुब्बी को एडमिरल वी.एस. शेखावत द्वारा कमीशन किया गया, जो पूर्व नौसेना प्रमुख हैं और 1971 में पाकिस्तान के साथ युद्ध के समय पूर्व कमांडिंग ऑफिसर रह चुके हैं.