सिंगापुर :आईएनएस दिल्ली और आईएनएस सतपुड़ा ने आसियान-भारत समुद्री अभ्यास 2023 के तहत विभिन्न गतिविधियों में सफलतापूर्वक भाग लिया. इस बारे में भारतीय नौसेना ने सोमवार को एक ट्वीट कर बताया कि बंदरगाह चरण के दौरान आसियान और भारतीय नौसेना के जहाजों ने दक्षिण चीन सागर में जो समुद्री चरण शुरू किया था वो आज समाप्त हो रहा है.
इसी क्रम में भारतीय नौसेना के नौसेना अध्यक्ष एडमिरल आर हरि कुमार ने तीन दिवसीय सिंगापुर की अपनी यात्रा के दौरान शुक्रवार को आईएनएस दिल्ली और आईएनएस सतपुड़ा के चालक दल के सदस्यों के साथ बातचीत की थी. इस दौरान चांगी नेवल बेस पर उन्होंने आईएनएस दिल्ली और आईएनएस सतपुड़ा के क्रू से भी मुलाकात की थी. वहीं नौसेना अध्यक्ष के वहां पहुंचने पर ईयर फ्लीट के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग रियर एडमिरल गुरचरण सिंह ने उनका स्वागत किया था.
नौसेना अध्यक्ष ने दोनों जहाजों के चालक दल के साथ बातचीत करने के साथ ही आसियान भारत समुद्री अभ्यास (एआईएमई) के उद्घाटन के समुद्री चरण में सफल भागीदारी की कामना की. उन्होंने सभी कर्मियों से एआईएमई द्वारा प्रदान किए गए अवसरों का उपयोग प्रक्रियाओं को परिष्कृत करने के अलावा सर्वोत्तम प्रथाओं को सीखने और आसियान नौसेनाओं के साथ अंतःक्रियाशीलता बढ़ाने का आग्रह किया. उन्होंने सागर के विजन को साकार करने में ऐसे अभ्यासों के महत्व पर भी प्रकाश डाला. दौरे के दौरान सीएनएस ने आसियान-इंडिया मैरीटाइम एक्सरसाइज (एआईएमई) 2023 के उद्घाटन समारोह में सह-संचालन किया था.