नई दिल्लीःराजधानी केमंडोली जेल से तिहाड़ जेल में शिफ्ट किए जाने के दौरान सुशील पहलवान के साथ सेल्फी (Selfie with Sushil) लेने वाले पुलिसकर्मियों की मुश्किलें बढ़ने लगी है. उनकी फोटो वायरल होने के बाद इस मामले में वरिष्ठ अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए हैं. अधिकारियों का कहना है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक्शन होगा. सूत्रों की माने तो इसके लिए उन्हें निलंबित तक किया जा सकता है.
पुलिसकर्मियों की फोटो वायरल जानकारी के अनुसार सुशील को पुलिस ने बीते 23 मई को सागर पहलवान की हत्या (Sagar murder case) के आरोप में गिरफ्तार किया था. 2 जून से वह मंडोली जेल में बंद था. शुक्रवार को सुशील को मंडोली जेल से तिहाड़ जेल शिफ्ट किया गया. उसे शिफ्ट करने के लिए जहां एक तरफ बटालियन के पुलिसकर्मी गए थे, तो वहीं दूसरी तरफ स्पेशल सेल के जवानों को भी सुरक्षा के लिए भेजा गया था.
पढ़ेंः- सुशील के साथ सेल्फी पुलिसकर्मियों को पड़ेगा महंगा, हो सकते हैं सस्पेंड
स्पेशल सेल से जो टीम सुरक्षा के लिए भेजी गई थी, उसी टीम ने सुशील को गिरफ्तार भी किया था. सुबह इसी टीम ने सुरक्षा के बीच सुशील को तिहाड़ जेल शिफ्ट किया. सूत्रों के अनुसार मंडोली जेल पहुंचने पर जेल प्रशासन द्वारा सुशील को इन पुलिस कर्मियों के हवाले किया गया, जिन्हें उसे तिहाड़ जेल में शिफ्ट करने की जिम्मेदारी दी गई थी. इसके बाद न केवल तीसरी बटालियन, बल्कि स्पेशल सेल के जवान भी सुशील के साथ फोटो सेशन कराने लगे. उन्होंने सुशील के साथ कई फोटो एवं सेल्फी ली.
पढ़ेंः-तिहाड़ में सुशील कुमार के साथ सेल्फी क्लिक करते दिखे पुलिसकर्मी
दिल्ली पुलिस ने दिए जांच के आदेश
फोटो वायरल होने के बाद इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को भी मिली. हत्या के आरोपी सुशील पहलवान के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा ली जा रही सेल्फी को लेकर पुलिस पर सवाल खड़े होने लगे. इसे ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने फिलहाल पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं. इस जांच में यह पता लगाया जाएगा कि इन लोगों ने आखिर क्यों यह फोटो खींची. इनके खिलाफ अगर पर्याप्त साक्ष्य मिलते हैं तो उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.