दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

परमबीर सिंह और सचिन वाजे की मुलाकात पर जांच के आदेश - Sachin Waze and parambir Singh meeting

पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह और सचिन वाजे के बीच हुई मुलाकात की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. इस संबंध में महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल ने कहा कि न्यायिक हिरासत में बाहरी लोगों से मिलना गलत है, हम परमबीर सिंह के खिलाफ अनुशासनहीनता और अन्य अनियमितताओं के लिए कानूनी कार्रवाई करने की प्रक्रिया में हैं.

etv bharat
परमबीर सिंह और सचिन वाजे

By

Published : Nov 30, 2021, 4:46 PM IST

मुंबई :पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह और सचिन वाजे के बीच हुई मुलाकात की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. इस बात की जानकारी महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल ने मंगलवार को मीडिया को दी.

उन्होंने कहा कि इस संबंध में प्रक्रिया शुरू हो गई है और जल्द ही बाकी जानकारी दी जाएगी. वाल्से पाटिल ने कहा कि न्यायिक हिरासत में बाहरी लोगों से मिलना गलत है, हम परमबीर सिंह के खिलाफ अनुशासनहीनता और अन्य अनियमितताओं के लिए कानूनी कार्रवाई करने की प्रक्रिया में हैं.

वाल्से ने आगे बताया कि सिंह के निलंबन की प्रक्रिया भी चल रही है. उन्होंने कहा कि मुंबई के पुलिस कमिश्नर को परमबीर सिंह की सचिन वाजे के साथ कल हुई मुलाकात की जांच करने का निर्देश दिया गया है, क्योंकि न्यायिक हिरासत में एक आरोपी को किसी सह-आरोपी से नहीं मिलना चाहिए.

पढ़ें - परमबीर सिंह के निर्देश पर हुई थी वाजे की बहाली : मुंबई पुलिस

पाटिल ने कहा कि परमबीर सिंह ने लौटने के बाद से किसी भी पद का कार्यभार नहीं संभाला है. आदर्श रूप से उन्हें आधिकारिक वाहन का उपयोग नहीं करना चाहिए, क्योंकि वह किसी भी विभाग के प्रभारी नहीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details