दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने पर अरुणाचल प्रदेश का जोर - Innovation and Investment Establishment

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू (Pema Khandu) ने उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तहत एक नवाचार और निवेश प्रतिष्ठान का उद्घाटन किया.

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू

By

Published : Aug 14, 2021, 9:38 PM IST

ईटानगर : अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू (Pema Khandu) ने शनिवार को राज्य सरकार के उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तहत एक नवाचार और निवेश प्रतिष्ठान का उद्घाटन किया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि नीति विहार में स्थित अरुणाचल प्रदेश इनोवेशन एंड इनवेस्टमेंट पार्क (एपीआईआईपी) युवा उद्यमियों और ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था के लिए एक जीवंत पारिस्थितिकी तंत्र बनाने में बहुत मदद करेगा.

पढ़ें- मिजोरम सीमा के नजदीक असम के हैलाकांडी में बम धमाका

इस अवसर पर खांडू ने उद्यमिता विकास कार्यक्रम 2020 के 4,000 प्रतिभागियों में से 31 को सीड फंड (शुरुआती पूंजी) प्रदान किया. एक अधिकारी ने कहा, 'शीर्ष 10 उद्यमियों में से प्रत्येक को पांच लाख रुपये मिले, जबकि 21 अन्य को चार लाख रुपये दिए गए. उन्हें आगे बढ़ने के लिए मदद भी दी जाएगी.'

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details