श्रीनगर: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को दावा किया कि जम्मू कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था इस कदर बदतर हो गई है कि सुरक्षा के नाम पर सरकार द्वारा किये गये दमकनकारी उपायों के बावजूद निर्दोष लोगों की हत्या हो रही है.
मुफ्ती ने ट्वीट किया, ‘जम्मू कश्मीर में सुरक्षा स्थिति इस कदर बदतर हो गई है कि ऐसा कोई सप्ताह नहीं बीतता जब किसी निर्दोष की जान नहीं जाती. दुर्भाग्यपूर्ण है कि सुरक्षा के नाम पर दमनकारी उपाय किये जाने के बावजूद लोगों की हत्या हो रही है और सामान्य स्थिति जैसी कोई चीज नहीं है.