लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के सरकारी अस्पताल में एक व्यक्ति की मौत पर उसके मासूम बेटे ने हंगामा काटा. उसने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. पिता की मौत पर डॉक्टरों की लापरवाही का आरोप लगाते हुए मासूम बेटे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में बेटा डॉक्टरों से सवाल पूछ रहा है कि मेरे पिता जी मर गए, क्या अब आप उनको लाकर दे सकते हैं. ये ही बता दीजिए कि ऐसी कौन सी ट्रेन है जो 10 मिनट में लखीमपुर खीरी से लखनऊ पहुंचा देगी.
वायरल वीडियो में अपना दर्द बता रहा बच्चा 14 वर्षीय आदर्श पांडे लखीमपुर खीरी के ओयल का रहने वाला है. 17 मार्च को लखीमपुर खीरी जिले में ओयल के मोतीपुर स्थित जिला अस्पताल में किडनी रोग से ग्रसित आदर्श के पिता रामचंद्र पांडे की मौत हो गई थी. उसके बाद आदर्श पांडे ने जिला अस्पताल के डॉक्टरों पर आरोप लगाते हुए कहा था कि बीती रात अस्पताल में परिवार के लोगों ने पिता को भर्ती कराया था. रात से लेकर सुबह तक डॉक्टर मरीज को देखने तक नहीं आए. मौत से 10 मिनट पहले डॉक्टर आए. उन्होंने जांच करने के बाद कहा कि इन्हें 10 मिनट में लखनऊ ले जाओ. इनके पास समय कम है.