नई दिल्ली : लगभग महीने भर की शांति के बाद एक बार फिर से दिल्ली की तिहाड़ जेल (Tihar Jail in Delhi) सुर्खियों में है, क्योंकि जेल में एक बार फिर से कैदियों के बीच खूनी जंग (Tihar Jail Inmate fight) हुई जिसमें दो कैदी घायल (two inmates injured) हो गए. इस हमले की अलग बात यह रही कि पहली बार जेल में कैदियों पर कैची से वार कर हमला किया गया. हालांकि, जब पुलिस हॉस्पिटल पहुंची तो पीड़ित ने शिकायत देने से मना कर दिया.
पिछले कुछ महीनों में तिहाड़ के अलग-अलग जेलों में कैदियों के बीच खूनी संघर्ष की कई घटनाएं हुई हैं. बात अगर जुलाई महीने से नवंबर महीने तक की करें तो आधा दर्जन से अधिक घटनाएं हुई, जिसमें कई कैदी घायल हुए हैं. एक कैदी की तो हत्या भी हुई, लेकिन पिछले एक महीने से जेल प्रशासन के तमाम प्रयासों के बाद जेल से कोई ऐसी खबर नहीं आई, जिसमें कैदी आपस में भिड़े हो.
पढ़ें :तिहाड़ जेल प्रशासन के खिलाफ कैदियों के परिजनों ने किया हंगामा