नई दिल्ली :तिहाड़ जेल में आए दिन कैदी आपस में झगड़ते हैं. कई बार यह एक दूसरे के बीच चल रही रंजिश के लिए होता है तो कई बार छोटी-छोटी बात पर झगड़ा कर बैठते हैं. ऐसा ही एक मामला तिहाड़ जेल के भीतर सोमवार को हुआ, जहां टीवी देखने के विवाद में एक कैदी ने दूसरे कैदी पर पेन से हमला कर दिया. इसकी वजह से घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार, संसद मार्ग थाना पुलिस ने कुछ समय पहले 50 वर्षीय मुकेश को गिरफ्तार किया था. फिलहाल वह तिहाड़ जेल संख्या आठ में बंद है. सोमवार को वह अपनी बैरक में बैठकर टीवी देख रहा था. उसी दौरान वार्ड नंबर 3 में बंद विचाराधीन कैदी जब्बार ने उसे टीवी बंद करने के लिए कहा. मुकेश ने उसकी बात को अनसुना कर दिया, जिसके चलते उनके बीच कहासुनी हुई. कुछ समय बाद जब मुकेश टीवी देख कर बाहर निकला तो वहां बैठे जब्बार ने उस पर पेन से हमला कर दिया. उसके चेहरे और सिर पर इस घटना में चोट आई है. मुकेश ने जब शोर मचाया तो जेल कैदी वहां पर पहुंचे और उसे जख्मी हालत में पाया.