कैथल: भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री ताऊ देवीलाल की 110वीं जयंती पर इंडियन नेशनल लोकदल रैली करने जा रही है. कैथल की नई अनाज मंडी में रैली का आयोजन होगा. ये रैली हरियाणा की राजनीति के लिए काफी अहम मानी जा रही है, क्योंकि लोकसभा और हरियाणा विधानसभा चुनाव सिर पर है. लिहाजा इनेलो ने इस रैली में शामिल होने के लिए इंडिया गठबंधन के दलों को न्योता दिया है.
ये भी पढ़ें- INLD in INDIA Alliance: अभय चौटाला ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को 25 सितंबर की रैली का दिया निमंत्रण, क्या रैली में शामिल होगी कांग्रेस?
कैथल में इनेलो की रैली: माना जा रहा है कि इस रैली के जरिए इनेलो इंडिया गठबंधन में शामिल हो सकती है. अगर ऐसा होता है तो हरियाणा की राजनीति पर इसका काफी असर पड़ सकता है. इस रैली के जरिए इनेलो शक्ति प्रदर्शन भी करना चाहेगी. इनेलो के नेताओं का दावा है कि ये रैली हरियाणा के इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी रैलियों में से एक होगी.
रैली में शामिल होंगे इंडिया गठबंधन के नेता: इनेलो का दावा है कि इस रैली में इंडिया गठबंधन के भी करीब 20 बड़े नेता पहुंचेंगे. इंडिया गठबंधन में इस वक्त 28 पार्टियां शामिल हैं. इनेलो के शामिल होने के बाद इंडिया गठबंधन में 29 पार्टी हो जाएंगी. जो बीजेपी के खिलाफ एकजुट होकर चुनाव लड़ेगी. दूसरी ओर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी हरियाणा में इनेलो से गठबंधन पर ऐतराज जता चुकी है.
ये भी पढ़ें- Chaudhary Devi Lal Birth Anniversary: ताऊ देवीलाल जयंती के लिए कांग्रेस और आप को भी इनेलो का निमंत्रण, 25 सितंबर को कैथल में रैली
कांग्रेस और आप पार्टी के नेताओं का रैली में शामिल होने पर संशय: कयास लगाए जा रहे हैं कि हरियाणा कांग्रेस और आप पार्टी के नेता इनेलो की इस रैली में शामिल नहीं होंगे. क्योंकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा हरियाणा में कांग्रेस और इनेलो के गठबंधन की चर्चाओं को नकार चुके हैं. इसके अलावा आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा भी इनेलो को डूबता जहाज बता चुके हैं. वो भी साफ कर चुके हैं कि इनेलो से गठबंधन नहीं करेंगे.
रैली के लिए बनाई गई तीन बड़ी स्टेज: कैथल नई अनाज मंडी में होने वाली रैली के लिए तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं. रैली में लोगों के बैठने के लिए 750x280 फुट का विशाल पंडाल बनाया गया है. इसे रविवार को दोनों ओर से बड़ा कर दिया गया. पंडाल में आगे बैठने के लिए महिलाओं के लिए स्थान रखा गया है. पूरे पंडाल को 12 सेक्टर में विभाजित किया गया है. पंडाल के एक और कलाकारों के लिए स्टेज बनाई गई है.
ये भी पढ़ें- Congress Mission 2024: हरियाणा में क्या कांग्रेस गठबंधन को है तैयार, AAP और INLD को लेकर क्या कहते हैं हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान?
इसके अलावा स्थानीय और बाहरी नेताओं के लिए दो अलग-अलग स्टेज बनाई गई हैं. स्थानीय नेताओं के लिए 50 फुट लंबी और 40 फुट चौड़ी स्टेज बनाई गई है. इस स्टेज के ऊपर देशभर से आए मेहमान नेताओं के लिए 12 फुट चौड़ी और 30 फुट लंबी स्टेज बनाई गई है. इनेलो के जिला प्रधान अनिल तंवर क्योड़क ने बताया कि मंच पर 50 वरिष्ठ नेताओं के बैठने के लिए कुर्सियां लगाई जाएंगी. मेहमानों के लिए पंडाल के पास ही हेलीपैड बनाया गया है.
कूलर और पीने के पानी की सुविधा: रैली में हजारों की संख्या में कुर्सियां लगाई गई हैं. इसके अलावा छत वाले पंखे, फर्राटा पंखे, कूलर, पीने के पानी, मोबाइल शौचालय सहित अन्य सभी सुविधाएं की गई हैं. इसके अलावा कार्यक्रम स्थल पर एलईडी टीवी भी लगाए गए हैं, ताकि लोग नेताओं को अच्छे से सुन सकें. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पंडाल को पूरी तरह से सजाया गया है. इसके अतिरिक्त अनाज मंडी के मुख्य गेट से लेकर अंदर तक पोस्टर लगाए गए हैं.
ये भी पढ़ें- Haryana Congress Controversy: हरियाणा में गठबंधन पर भी 2 धड़ों में बंटी दिख रही है कांग्रेस, क्या हैं इसके राजनीतिक मायने?
रैली में इंडिया गठबंधन के इन नेताओं के शामिल होने की उम्मीद: इनेलो की इस रैली में NCP नेता शरद पवार, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, फारूख अब्दुल्ला, उद्धव ठाकरे, अखिलेश यादव, सीताराम येचुरी, बीजेपी नेता बीरेंद्र सिंह, शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल, पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक, राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी, हनुमान बेनीवाल, केसी त्यागी, भीम आर्मी से चंद्रशेखर आजाद और शेर सिंह राणा जैसे बड़े नेता शामिल होने की उम्मीद है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेताओं के रैली में शामिल होने पर अभी संशय बना हुआ है.