दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bihar Cricket Association के पदाधिकारी के ऊपर BCA ऑफिस में फेंकी स्याही, राजद समर्थक पर दबंगई का आरोप - BCA office Patna

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के दफ्तर में राजद समर्थकों की दबंगई का मामला सामने आया है. इस मामले में राजद समर्थक नामी क्रिकेटर के ऊपर स्याही फेंक देते हैं. इस दौरान पूरे दफ्तर में नारेबाजी की और हंगामा किया. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि गलत तरीके से नामों का चयन किया जाता है. जो ऐसा करते हैं उनके ऊपर ऐसे ही कालिख पोता जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 7, 2023, 8:23 PM IST

Updated : Oct 7, 2023, 8:39 PM IST

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के दफ्तर में कालिख कांड

पटना : शनिवार को पटना में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के दफ्तर में राजद समर्थकों की दबंगई देखने को मिली. खुद को राजद कार्यकर्ता और मीसा भारती का फॉलोअर बताने वाले एक युवक ने बीसीए के पदाधिकारी और नामी क्रिकेटर सुनील कुमार सिंह के चेहरे पर पूरी स्याही की शीशी उड़ेल दी. इससे पहले दर्जनों समर्थकों के साथ अमित यादव नाम के इस राजद कार्यकर्ता ने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के दफ्तर में जमकर उत्पाद मचाया.

ये भी पढ़ें-IND vs AUS: Shubman Gill को हुआ डेंगू, कौन करेगा रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग, ईशान किशन या.. ?


बीसीए दफ्तर में राजद कार्यकर्ताओं की दबंगई: इस घटना के पीड़ित बीसीए पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि''अमित यादव संगठन पर कब्जा करना चाहता है. इसी के लिए आज वह इस घटना को अंजाम दिया है. इस घटना से काफी आहत हैं और असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.'' गौरतलब है कि सुनील कुमार सिंह बिहार के जाने माने क्रिकेटर रह चुके हैं और खिलाड़ी के तौर पर रिटायर होने के बाद पिछले 20 वर्षों से बीसीए से जुड़े हैं.

बीसीए दफ्तर में दबंगई : पूरे प्रकरण पर अमित कुमार यादव ने एक बयान जारी करते हुए कहा की बिहार क्रिकेट के सभी भ्रष्टाचारियों के मुंह पर कालिख पोतूंगा. ये लोकतंत्र है और विरोध करना हमारा अधिकार. बिहार क्रिकेट के एक अधिकारी ने जब यह बयान दिया की जिसका बल्ला बोलेगा वही क्रिकेट खेलेगा, तो यह महसूस हुआ की खिलाड़ियों के अच्छे दिन आने वाले हैं. लेकिन यहां तो गंगा उल्टी बहने लगी, जिसका बल्ला बोला वो आत्महत्या करने की बात करने की बात करने लगा. वह एक खिलाड़ी रहे हैं इसलिए खिलाड़ियों के दर्द को समझते हैं. अब वह खिलाड़ियों की आवाज बनेंगे.

BCA दफ्तर में कालिख कांड : अमित यादवने कहा कि ''मैं सभी चयनकर्ताओं को आगाह करना चाहता हूं यदि किसी गलत चयन सूची पर तुमने दस्तखत किया तो पटना में कही भी छुपा लो छोडूंगा नहीं. मुंह पर कालिख तो पोतूंगा ही, गधे पर बिठा कर भी घुमाऊंगा. अमित ने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश तिवारी को भी धमकी दी कि तुम भी बचोगे नहीं और तुमको भी कालिख पोती जाएगी. तुमको बीजेपी कार्यालय के सामने पोतूंगा और फेसबुक लाइव आ कर पोतूंगा. अगला टारगेट कौशल तिवारी हैं, खुला चैलेंज है बचा सकते हो तो बचा लो.''

Last Updated : Oct 7, 2023, 8:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details