कांकेर:कांकेर में पुलिस और नक्सलियों के बीच शुक्रवार रात हुई मुठभेड़ में दो जवान घायल हुए हैं, जबकि एक महिला नक्सली भी घायल अवस्था में सर्चिंग के दौरान मिली है. महिला नक्सली के घायल होने के कारण उसे उसके साथी वहीं छोड़ कर भाग गए. पकड़ी गई घायल महिला नक्सली ने पुलिस से पूछताछ के दौरान कई अहम खुलासे किए.
महिला नक्सली है इनामी नक्सली की पत्नी:कांकेर पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने बताया कि घायल महिला नक्सली 5 लाख के इनामी नक्सली की पत्नी है. पूछताछ के दौरान उसने कई अहम खुलासे किए. घायल महिला नक्सली का नाम फगनी पोड़ियामी है. वह मदनवाड़ा एलओएस की सदस्य है. महिला नक्सली के ऊपर 1 लाख का इनाम है. पूछताछ में फगनी ने बताया कि " शुक्रवार रात मदनवाड़ा एलओएस और आरकेबी डिवीजन के अन्य नक्सलियों के साथ थी. तकरीबन 15 से 20 नक्सली मौजूद थे. सभी का अलग अलग गांव में जाकर मीटिंग लेने का प्लान था.''
मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में मिली है महिला नक्सली:दरअसल कांकेर में बीएसफ की संयुक्त पार्टियां आसपाल के जंगली इलाकों में सर्चिंग पर निकली थी. शुक्रवार रात 8 से 9 बजे के बीच नक्सलियों ने फायरिंग की. सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की. करीब आधा घंटा तक मुठभेड़ चली. सुरक्षा बलों ने हेडक्वार्टर को इंफार्म किया. सूचना मिलते ही बेकअप फोर्स भेजी गई. रात भर उस इलाके की घेराबंदी की गई. सुबह सर्चिंग के दौरान महिला नक्सली फगनी घायल अवस्था में मिली. उसके पैर में गोली लगी है. महिला नक्सली के पास से एक सिंगल शॉट वेपन भी मिला है.फिलहाल उसका कांकेर में इलाज कराया जा रहा है.