Injured BJP Worker: पीएम की रैली में शामिल होने जा रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं के हादसे का मामला, घायल बीजेपी वर्कर को किया गया एयरलिफ्ट, दिल्ली एम्स में होगा इलाज
Injured BJP Worker सात जुलाई को पीएम मोदी का रायपुर दौरा हुआ. इसमें शामिल होने के लिए सूरजपुर से बीजेपी कार्यकर्ता जिस बस में सवार होकर आ रहे थे, वह बिलासपुर के पास हादसे का शिकार हो गई. इस दुर्घटना में तीन बीजेपी नेताओं की मौत हो गई. जबकि 6 बीजेपी कार्यकर्ता घायल हो गए. घायलों का इलाज बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में चल रहा है. इन घायलों में बीजेपी कार्यकर्ता विश्वंभर यादव की हालत गंभीर थी, जिन्हें शनिवार को बिलासपुर से दिल्ली एम्स के लिए एयरलिफ्ट किया गया.
घायल बीजेपी वर्कर को किया गया एयरलिफ्ट
By
Published : Jul 8, 2023, 10:25 PM IST
बिलासपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में शामिल होने 7 जुलाई को सूरजपुर से रायपुर जा रही कार्यकर्ताओं से भरी बस हादसे का शिकार हो गई. इसमें तीन बीजेपी वर्कर की मौत और 6 घायल हुए थे. इस हादसे में गंभीर रूप से घायल भाजपा कार्यकर्ता विश्वंभर यादव को शनिवार को चकरभाठा एयरपोर्ट से एयर एम्बुलेंस के जरिए दिल्ली एम्स के लिए एयरलिफ्ट किया गया. इससे पहले उनसे मिलने और हालचाल जानने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव और पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल अपोलो अस्पताल पहुचे थे. मरीज के परिजनों को बेहतर इलाज का आश्वासन दिया गया है.
घायल बीजेपी वर्कर को किया गया एयरलिफ्ट
बिलासपुर बेलतरा के पास ट्रेलर से टकराई थी बस:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आमसभा शुक्रवार रायपुर में आयोजित थी. आमसभा में पुरे प्रदेश के भाजपा कार्यकर्ता शुक्रवार को रायपुर पहुचे थे. आमसभा मे शामिल होने सरगुजा सूरजपुर के कार्यकर्ता भी निकले. कार्यकर्ता बस में सवार होकर रायपुर जा रहे थे कि तभी बिलासपुर बेलतरा के पास दुर्घटना के शिकार हो गए. बताया जा रहा है कि बस के ड्राइवर को झपकी आ गई और वह सामने जा रही ट्रेलर से जा भिड़ी. इस घटना में तीन लोगों की मौत और आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घायलों का इलाज बिलासपुर के सिम्स मेडिकल कॉलेज और अपोलो अस्पताल में किया जा रहा है. हादसे में घायल लीलू गुप्ता, जिनके पसली और आंत में चोट आई थी, उनका ऑपरेशन शुक्रवार को ही कर दिया गया.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मामले बनाए हुए हैं नजर:घायल विश्वंभर यादव को रीढ़ की हड्डी में गहरी चोट आई है. जल्द से जल्द उनका ऑपरेशन किया जाना है. डॉक्टरों की सलाह पर घायल को दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल शनिवार सुबह अपोलो अस्पताल पहुंचे. घायल कार्यकर्ता विश्वंभर को तत्काल एंबुलेंस से चकरभाठा एयरपोर्ट के लिए रवाना किया. दोपहर 3 बजे उन्हें दिल्ली के लिए एयर लिफ्ट कर लिया गया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने दिल्ली एम्स अस्पताल को अलर्ट कर दिया. पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व इस घटना को लेकर घायलों वर्कर के परिजनों के संपर्क में हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह घटना के बाद से ही पीड़ित कार्यकर्ताओं के परिजनों से लगातार बातचीत कर रहे हैं.
मृतकों के परिवार का ढांढस बंधाने पहुंचे अरुण साव
मृतकों के परिवार का ढांढस बंधाने पहुंचे अरुण साव:बस हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाने शनिवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरूण साव, केंद्रीय राज्यमंत्री व सरगुजा सांसद रेणुका सिंह और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल जमदेई पहुंचे. सड़क हादसे में जमदेई के सजन सिदार (27) और रूपदेव सिंह (45) का निधन हुआ है. भाजपा नेताओं ने दोनों मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और शोक संवेदना प्रकट कर ढांढस बंधाया. साथ ही पार्टी की ओर से 5- 5 लाख की सहायता राशि का चेक परिवार को सौंपा.