अयोध्याः प्रदेश सरकार अतिक्रमण कर धार्मिक स्थल बने धार्मिक स्थलों को हटाने के लिए कानून बनाने जा रही है. कानून बनाए जाने की सूचना पर अयोध्या में रामलला के मुख्य अर्चक सत्येन्द्र दास व बाबरी मस्जिद पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने इसका स्वागत किया है.
इकबाल अंसारी का कहना है कि सार्वजनिक स्थल को कब्जा कर धार्मिक स्थल का निर्माण करना गलत है. मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, मजार के लिए जो जगह बनाई गई, वहीं बनाई जानी चाहिए. सरकारी या गैर सरकारी जमीन पर कब्जा कर धार्मिक स्थल बनाना जुर्म है.
उनका कहना है कि सार्वजनिक स्थल की जमीन सब के लिए होती. सार्वजनिक जमीन पर कब्जा होने पर लोगों को बहुत दिक्कतें होती है. सरकार कानून बनाकर बहुत अच्छा काम कर रही है.