सतना : हाल ही में दलित युवक की दबंगों द्वारा बर्बर पिटाई और थूक चटवाने के बाद एक और पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. सतना जिले के कोटर थाना क्षेत्र के कोटर कस्बे के दीपक सिंह को अगवा कर लिया, उसके बाद करीब छह से अधिक युवकों ने दीपक की बेरहमी से पिटाई कर दी. साथ ही अमानवीय यातनाएं भी दी. उसको चप्पल-जूते, लात-घूसे, लाठी-डंडे से जमकर पीटा, इतना ही उसे नदी में डुबाकर जान से मारने का भी प्रयास किया गया. आरोपियों ने खौफ पैदा करने के लिए पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
पुलिस ने वायरल वीडियो (Viral Video) के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, वीडियो में दीपक के साथ जिस तरीके से अमानवीय व्यवहार आरोपी कर रहे हैं, वो तालिबानी जुल्म से कम नहीं है. तालिबानी अंदाज में दीपक के साथ सभी ने बारी-बारी से जुल्म ढाया. स्थानीय लोगों का मानना है पुलिस की नाकामी की वजह से ऐसे अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं. इन अपराधियों के शिकंजे में आये दिन कोई न कोई गरीब फंसता ही रहता है. पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुटी है.