दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जानिए कहां पर युवक को अगवाकर दी थर्ड डिग्री, नदी में डुबाने की कोशिश, वीडियो वायरल - मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश के सतना में दलित युवक की पिटाई और थूक चटवाने के बाद एक युवक की पिटाई का वीडियो फिर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें करीब छह से अधिक दबंग पीड़ित को अमानवीय यातनाएं दे रहे हैं. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

वीडियो वायरल
वीडियो वायरल

By

Published : Aug 26, 2021, 11:12 AM IST

सतना : हाल ही में दलित युवक की दबंगों द्वारा बर्बर पिटाई और थूक चटवाने के बाद एक और पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. सतना जिले के कोटर थाना क्षेत्र के कोटर कस्बे के दीपक सिंह को अगवा कर लिया, उसके बाद करीब छह से अधिक युवकों ने दीपक की बेरहमी से पिटाई कर दी. साथ ही अमानवीय यातनाएं भी दी. उसको चप्पल-जूते, लात-घूसे, लाठी-डंडे से जमकर पीटा, इतना ही उसे नदी में डुबाकर जान से मारने का भी प्रयास किया गया. आरोपियों ने खौफ पैदा करने के लिए पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

युवक की पिटाई करते दबंग.

पुलिस ने वायरल वीडियो (Viral Video) के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, वीडियो में दीपक के साथ जिस तरीके से अमानवीय व्यवहार आरोपी कर रहे हैं, वो तालिबानी जुल्म से कम नहीं है. तालिबानी अंदाज में दीपक के साथ सभी ने बारी-बारी से जुल्म ढाया. स्थानीय लोगों का मानना है पुलिस की नाकामी की वजह से ऐसे अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं. इन अपराधियों के शिकंजे में आये दिन कोई न कोई गरीब फंसता ही रहता है. पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुटी है.

ये भी पढ़ें- नेता की गुंडागर्दी: पैसे के लेन देन में युवक के साथ अमानवीय व्यवहार, Video Viral

ऐसा ही एक और मामला स्वतंत्रता दिवस के दिन 15 अगस्त को सामने आया था, जिसमें शशांक सिंह और उसके साथियों ने एक दलित युवक को अगवा कर उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया था. पीड़ित को थूक चटवाने के साथ ही उसे पैर छूने को मजबूर किया गया था. पहले इस घटना में पुलिस की नाकामी सामने आई थी, लेकिन जब वीडियो वायरल हुआ, तब पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की. उन सभी आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (National Security Act) के तहत कार्रवाई की थी. पर सवाल ये है कि आखिर कार्रवाई में इतनी देरी क्यों की जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details