बेलगावी :कर्नाटक के बेलगावी जिले के गोकक तालुक के घटप्रभा कस्बे में लोगों के एक समूह के द्वारा एक महिला को सैंडल की माला पहनाकर उसका जुलूस निकालने का मामला सामने आया है. घटना शुक्रवार रात की बताई गई है. बताया जाता है कि घटप्रभा नगर के मृत्युंजय सर्किल में कुछ लोगों ने जुलूस निकाला था. घटना के बारे में कहा जा रहा है कि महिला पर हनीट्रैप और ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठने का आरोप लगाने वाले लोगों के एक समूह ने यह अमानवीय कृत्य को अंजाम दिया गया.
इतना ही नहीं कुछ दिन पहले स्थानीय लोगों ने इस महिला द्वारा एक अधिकारी को परेशान करने की शिकायत की थी. इससे पहले भी स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी कि यह महिला उन्हें भी परेशान कर रही है. इसी घटनाक्रम के तहत शुक्रवार की रात उक्त महिला को चप्पलों की माला पहनाकर जुलूस निकालने और कथित तौर पर उनके साथ मारपीट करने की घटना हुई. फिलहाल लोगों के समूह के द्वारा हमला किए जाने से घायल महिला का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस संबंध में पीड़ित महिला ने बताया कि पिछले महीने की 30 तारीख को एक संगठन के कुछ लोग मेरे पास आए थे और मुझसे 5 लाख रुपये देने की धमकी दी थी.
पीड़िता ने कहा कि रुपये का भुगतान नहीं करने पर उन्होंने मुझे निर्वासित करने की धमकी दी थी. इस पर मैंने उनसे कहा था कि मैं मांगकर अपना गुजारा करती हूं. इस वजह से मैंने भुगतान करने से इनकार कर दिया था. पीड़िता के मुताबिक शुक्रवार की रात फिर से कुछ लोग हमारे घर आए और हमसे दोबारा 5 लाख रुपये देने के लिए कहा और पैसे नहीं देने पर उन्होंने मुझ पर हमला कर दिया. महिला ने आरोप लगाया कि उन्होंने मुझे निर्वस्त्र कर और सैंडल पहनाकर मेरी परेड कराई.
वहीं पीड़ित महिला के पति ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शुक्रवार रात करीब 8.30 बजे 36 लोग हमारे घर आए और जब मैं खाना खा रहा था तो उन्होंने मुझ पर हमला कर दिया. उन्होंने मेरी जीभ को भी चोट पहुंचाई. इसके बाद उन्होंने मेरी पत्नी को रॉड से पीटा, निर्वस्त्र कर दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया. उन्होंने धमकी दी कि उन्होंने अपने संगठन की ओर से एक अधिकारी से हमें निर्वासित करने की अपील की है. उसने आरोप लगाया कि उन्होंने मेरी पत्नी के गले में चप्पलें डालकर उसे घर से पुलिस स्टेशन तक घुमाया.
ये भी पढ़ें - दलित किशोरी और महिला के चरित्र पर लांछन लगा दबंगों ने बेरहमी से पीटा, बाल काटे