भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कुछ लड़के एक युवक को कुत्ता बनाकर उसके साथ गाली-गलौज कर मारपीट कर रहे हैं (Dog Barking Punishment In MP). सिर्फ इतना ही नहीं यह केस धर्मांतरण से जुड़ा हुआ भी बताया जा रहा है. जहां मुस्लिम युवक पीड़ित पर जबरन धर्मांतरण का दबाव बना रहे थे. वहीं मामला सामने आने के बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के निर्देश के बाद हुई कार्रवाई में 3 आरोपियों के खिलाफ भोपाल के टीला जमालपुरा थाने में जीरो पर मामला कायम किया गया है. साथ ही सीएम शिवराज ने नाराजगी व्यक्त करते हुए भोपाल कमिश्नर और कलेक्टर को कड़ी कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए हैं.
युवक के गले में बांधा पट्टा, बोले कुत्ते की तरह भौंक: दरअसल, राजधानी के टीला जमालपुरा थाने के थाना प्रभारी राजकिशोर मिश्रा ने बताया की सोशल मीडिया पर पोस्ट हुए एक वीडियो को लेकर यह पूरा विवाद शुरू हुआ है. वीडियो में समीर, साजिद और फैजान नाम के तीन बदमाशों ने एक युवक के गले में फंदा डाला और उसके साथ कुत्ते की तरह पेश आ रहे हैं. बदमाश हाथ में बेल्ट लेकर युवक को मारने की धमकी दे रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ इन अरोपियों के चंगुल में फंसा युवक गिड़गिड़ाते हुए मांफी मांगता दिख रहा है. इतना ही नहीं युवक इन युवकों से कह रहा है कि 'मैं मियां बनने के लिए भी तैयार हूं'. इस घटनाक्रम में जबरन धर्मांतरण का मामला भी सामने आ रहा है. बताया जा रहा है कि समीर, साजिद और फैजान ने क्षेत्र में अपनी दबंगई बनाने के लिए बेवजह एक युवक की पिटाई कर खुद ही फिल्मी स्टाइल का एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था.
सीमा विवाद के चलते नहीं हुई थी एफआईआर: जिसके बाद युवक थाने पहुंचा. थानों में सीमा विवाद के चलते यह तय नहीं हो पा रहा था कि पीड़ित की शिकायत किस थाना क्षेत्र के अंतर्गत ली जाए, क्योंकि बताया जा रहा है कि यह पूरा घटनाक्रम गौतम नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुआ है. इसलिए अब गृह मंत्री के निर्देश पर टीला जमालपुरा में यह मामला दर्ज कर केस डायरी को गौतम नगर थाना भेजा जाएगा. जिसमें लोगों मे खुलेआम गुंडागर्दी कर लोगों में दहशत का माहौल बनाने की कोशिश करने और मारपीट मामले में FIR दर्ज की जा रही है. (Bhopal Crime News)