नई दिल्ली : अनुसंधान कंपनी गार्टनर (Research company Gartner) ने कहा भारत में सूचना प्रौद्योगिकी पर खर्च (Information technology in India)2022 तक 100 अरब डॉलर पार कर जाने की उम्मीद है.
संचार सेवाओं, डेटा सेंटर सिस्टम, आईटी सेवाओं और सॉफ्टवेयर जैसे क्षेत्रों में भारत का सूचना प्रौद्योगिकी (Information technology ) पर खर्च 2021 में पूर्ववर्ती वर्ष के 85.8 अरब डॉलर से 10.8 प्रतिशत बढ़कर 95.1 अरब डॉलर होने की उम्मीद है.
गार्टनर रिसर्च के उपाध्यक्ष अरूप रॉय ने कहा कि डिजिटल परिवर्तन का रुझान, जो महामारी की प्रतिक्रिया के रूप में शुरू हुआ था, अगले कुछ वर्षों में बना रहेगा. वर्ष 2021 की शुरुआत में महामारी की दूसरी लहर से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में शामिल होने के बावजूद भारत सबसे ज्यादा तेज पुनरुद्धार वाले देशों में से एक है.