दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

संसद में बोली सरकार, टीवी चैनलों के लाइसेंस रद्द करने से पहले सफाई देने का पर्याप्त मौका मिला -

संसद के बजट सत्र में टीवी चैनलों को दी जाने वाली सिक्योरिटी क्लीयरेंस से जुड़े एक सवाल पर केंद्र सरकार ने लोक सभा में कहा कि जिन चैनलों के खिलाफ सरकार ने कथित तौर पर राष्ट्रीय सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने वाली सामग्री प्रसारित करने के आरोप के बाद कार्रवाई की, उन्हें अपना पक्ष रखने का पर्याप्त मौका दिया गया. केंद्रीय सूचना प्रसारण राज्यमंत्री मुरुगन ने कहा कि अगर यह मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा है तब इसके साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता.

lok sabha reply on tv channel security clearance
सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरूगन

By

Published : Mar 15, 2022, 4:23 PM IST

Updated : Mar 15, 2022, 5:22 PM IST

नई दिल्ली : सरकार ने लोक सभा में बताया कि ऐसे निजी टीवी चैनल जिनके खिलाफ सरकार ने कथित तौर पर राष्ट्रीय सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने वाली सामग्री प्रसारित करने के लिये कार्रवाई की, उन्हें अपना रूख स्पष्ट करने के लिये पर्याप्त मौका दिया गया. कांग्रेस सांसद के सवाल पर केंद्रीय सूचना प्रसारण राज्यमंत्री एल मुरुगन ने कहा कि गृह मंत्रालय की ओर से आपत्ति करने के बाद उनके मंत्रालय से स्वीकृति दी जाती है, लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले में सरकार कोई समझौता नहीं करती.

मंगलवार को लोकसभा में गौरव गोगोई के पूरक प्रश्न के उत्तर में सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरूगन ने कहा कि निजी टीवी चैनलों के संबंध में नवीनीकरण के आवेदन की जांच-परख गृह मंत्रालय करता है. उन्होंने कहा कि अगर किसी चैनल की गतिविधियां राष्ट्रीय सुरक्षा के समक्ष खतरा पेश करते हुए पायी जाती हैं, तब गृह मंत्रालय उसे सुरक्षा स्वीकृति से इनकार करता है जिसके बाद स्वत: ही उसे सूचना प्रसारण मंत्रालय से प्रदान किया हुआ लाइसेंस रद्द हो जाता है.

वहीं, एक प्रश्न के लिखित उत्तर में सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि अपलिंकिंग और डाउनलिंकिंग दिशानिर्देश 2011 के तहत मंत्रालय द्वारा अनुमति प्राप्त सभी निजी सैटेलाइट टीवी चैनलों को केबल टेलीविजन नेटवर्क अधिनियम 1995 के तहत निर्धारित कार्यक्रम संहिता और विज्ञापन संहिता तथा उक्त अधिनियम मे विनिर्धारित अन्य प्रावधानों के अनुपालन सहित ऐसी अनुमति संबंधी शर्तों का पालन करना अपेक्षित है.

लोक सभा में टीवी चैनलों को दी जाने वाली सिक्योरिटी क्लीयरेंस पर सवाल-जवाब

उन्होंने कहा कि अपलिंकिंग और डाउनलिंकिंग दिशानिर्देश के तहत किसी सैटेलाइट टीवी चैनल को अनुमति प्रदान करना गृह मंत्रालय द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार सुरक्षा मंजूरी के तहत होता है. मंत्रालय अनुमति के निबंधन एवं शर्तों के उल्लंघन और कार्यक्रम संहिता के उल्लंघन के लिये टेलीविजन चैनलों के विरूद्ध कार्रवाई करता है.

संसद के बजट सत्र की अन्य खबरें-

ठाकुर ने कहा कि वर्ष 2019 से मंत्रालय ने अपलिंकिंग और डाउनलिंकिंग दिशानिर्देश एवं कार्यक्रम संहिता के तहत विभिन्न उल्लंघनों के लिये 15 टीवी चैनलों के संबंध में अलग-अलग समयावधि के लिये प्रसारण पर प्रतिबंध लगाने की कार्रवाई की है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Mar 15, 2022, 5:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details