दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

International Women's Day: विदर्भ का वह रेलवे स्टेशन जिसे सिर्फ महिलाएं चलाती हैं - women operated railway station

विदर्भ में एकमात्र महिला संचालित रेलवे स्टेशन (women operated railway station) के बारे में जानकार आपको हैरानी होगी. क्योंकि यहां कार्यरत हर कर्मचारी महिला हैं. चार साल पहले विदर्भ के अजनी रेलवे स्टेशन की जिम्मेदारी महिलाओं को दी गई, जिसे वे बखूबी अंजाम दे रही हैं.

raw
raw

By

Published : Mar 8, 2022, 3:36 PM IST

नागपुर: महिला दिवस (International Women's Day) के अवसर पर विदर्भ के एकमात्र रेलवे स्टेशन अजनी रेलवे स्टेशन (Ajni Railway Station) और महिला कर्मचारियों द्वारा संचालित महाराष्ट्र के दूसरे रेलवे स्टेशन पर विशेष समारोह का आयोजन किया गया. अजनी रेलवे स्टेशन पर हर पद पर एक महिला कर्मचारी तैनात है.

महिला कर्मचारियों ने बड़ी चतुराई से पुरुष एकाधिकार को तोड़ा है. चार साल पहले अजनी रेलवे स्टेशन की जिम्मेदारी महिलाओं को दी गई थी. तब से ये महिलाएं बहुत ही कुशलता से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही हैं. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर नागपुर समेत विदर्भ में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. महिलाओं की उपलब्धियां, पुरुषों से कम नहीं हैं.

महाराष्ट्र में एक ऐसा रेलवे स्टेशन है, जिनके पूरे मामलों की देखरेख महिलाएं करती हैं. वर्षों से महिलाएं अजनी रेलवे स्टेशन की संपूर्ण जिम्मेदारी को सफलतापूर्वक निभाने में सक्षम हैं. अजनी रेलवे स्टेशन पर 2018 से महिला राज है. अजनी रेलवे स्टेशन मध्य रेलवे मंडल के सबसे महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों में से एक है. 2018 में तत्कालीन डीआरएम अश्विनी गुप्ता के कार्यकाल में अजनी रेलवे स्टेशन का पूरा प्रबंधन महिलाओं के हवाले कर दिया गया था. तभी से महिलाएं इस जिम्मेदारी को निभा रही हैं.

यह भी पढ़ें-International Women's Day: कनिका टेकरीवाल 'द क्वीन ऑफ इंडियन स्काई'

8 मार्च 2018 को अजनी रेलवे स्टेशन महिलाओं को सौंपा गया, तब से माधुरी चौधरी अजनी रेलवे स्टेशन की स्टेशन मैनेजर हैं. उनके नेतृत्व में मुख्य बुकिंग अधिकारी छाया काले सहित 9 बुकिंग अधिकारी, 2 पाइंटमैन, 7 सफाईकर्मी, 5 सिग्नल व दूरसंचार कर्मचारी व 5 आरपीएफ कर्मचारी कार्यरत हैं. भारत में केवल तीन महिला रेलवे स्टेशन हैं जहां महिला अधिकारी और कर्मचारी काम करते हैं. इनमें से दो महाराष्ट्र में हैं. पहला है अजनी रेलवे स्टेशन, दूसरा है मुंबई का माटुंगा रेलवे स्टेशन. तीसरा है गुजरात का गांधीनगर रेलवे स्टेशन.

ABOUT THE AUTHOR

...view details