दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुद्रास्फीति का स्तर संभाले जाने लायक : सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि देश में मुद्रास्फीति का मौजूदा स्तर संभाले जाने लायक स्थिति में है. बीते दिन ही रिजर्व बैंक ने मुद्रास्फीति के ऊंचे स्तर को देखते हुए रेपो दर बढ़ाकर 5.90 प्रतिशत कर दी है.

Finance Minister Nirmala Sitharaman
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

By

Published : Oct 1, 2022, 8:24 PM IST

नई दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने शनिवार को कहा कि देश में मुद्रास्फीति का मौजूदा स्तर संभाले जाने लायक स्थिति में है. उनकी यह टिप्पणी भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से एक दिन पहले नीतिगत ब्याज दर रेपो में 0.50 प्रतिशत की वृद्धि करने के बाद आई है. रिजर्व बैंक ने मुद्रास्फीति के ऊंचे स्तर को देखते हुए रेपो दर बढ़ाकर 5.90 प्रतिशत कर दी है.

सीतारमण ने यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, 'मुद्रास्फीति का स्तर संभाले जाने लायक है.' देश में मुद्रास्फीति का स्तर अगस्त में सात प्रतिशत रहा. रिजर्व बैंक ने मौजूदा हालात में चालू वित्त वर्ष के लिए मुद्रास्फीति के 6.7 प्रतिशत पर रहने का अपना पूर्वानुमान बरकरार रखा है. इस कार्यक्रम में वित्त मंत्री ने कहा कि देश की आर्थिक गतिविधियां इस समय मजबूती के दौर में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details